इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक घटनाक्रम मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मामूली बात पर एक भाई ने अपनी बहन पर तलवार से हमला कर दिया. पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद
पूरा मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है. मल्हारगंज थाना प्रभारी आरएन भदौरिया ने बताया कि ''फरियादी जयमाला शर्मा की शिकायत पर उसके भाई नितेश शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के मकान में रहती है. उसका भाई नितेश अपनी गाड़ी अपने पिता के घर के नजदीक खड़ी कर रहा था. इसी बात को लेकर जयमाला उसके बच्चे आकांक्षा और अक्षय ने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और जमकर मारपीट भी हुई.''