इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से एक बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय मासूम घर के बाहर से गायब हो गया. परिजनों के मुताबिक ब लापता हो गया. धार निवासी राहुल बागवान ने इस मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर बताया गया कि धार निवासी राहुल बागवान अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे कुश के साथ बाणगंगा में रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान बुधवार दोपहर करीब 2 बजे 4 वर्षीय बेटा कुश घर के बाहर खेल रहा था और बाकी सदस्य पूजा में लगे हुए थे. तभी अचानक कुश घर के बाहर से लापता हो गया. परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.
ये भी पढे़ं:- |