इंदौर।शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नगर में पशु क्रूरता की दिल दहलाने वाली वारदात हुई. एक व्यक्ति ने स्वान पर फर्शी से हमला किया. इससे श्वान गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में रोष फैल गया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोहल्ले में महिला पालतू श्वान को टहला रही थी
मामले के अनुसार इंदौर के गांधी नगर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर श्वान को लेकर घूम रही थी. इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले संतोष मिश्रा ने पालतू श्वान पर फर्शी से हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह संतोष मिश्रा पालतू श्वान पर हमला कर रहा है. इस मामले में अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले का कहना है "पीपुल्स फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन ने मामले की जानकारी दी."
ये खबरें भी पढ़ें... |