इंदौर।वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव को लेकर संगठनों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ रखा है. विभिन्न संगठनों द्वारा कल्फ बोर्ड कानून में संशोधन का समर्थन किया जा रहा है. बता दें कि देशभर में वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जहां मुस्लिम पक्ष वक्फ बोर्ड कानून को यथावत रखने को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है तो वहीं, हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
स्वर्णकार समाज ने व्यापक स्तर पर किए ई-मेल
वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव को लेकर लगातार ई-मेल किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के अहीर स्वर्णकार समाज द्वारा भी सामूहिक रूप से वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव को लेकर समाज के लोगों को जानकारी दी गई. अहीर स्वर्णकार समाज के लोगों को वक्फ बोर्ड कानून के बारे में जानकारी दी. इस कानून में बदलाव को लेकर किस तरह से मेल करना है, ये समझाया गया. बड़ी संख्या में समाजजनों ने मेल के माध्यम से बदलाव को लेकर समर्थन दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |