इंदौर। स्वच्छ शहर इंदौर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए अब भिक्षावृत्ति पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. शहर में भिक्षा मांगने वाले लोगों की धर पकड़ के बाद इन्होंने अपने भीख मांगने के क्षेत्र बदल लिए. इसके बाद जिला प्रशासन ने अब न केवल भिखारी के खिलाफ बल्कि भीख देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है. 8 जुलाई को इस आशय पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षा देने वालों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
अब भीख देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि इंदौर में अन्य शहरों की तरह ही रेड लाइट सिग्नल और शहर के विभिन्न चौराहों पर भिखारी अभी भी सक्रिय हैं, हालांकि इन्हें पकड़ने के लिए शहर में बाकायदा धर पकड़ अभियान चलाया जा चुका है. इस दौरान ये भिखारी गायब हो गए थे और अब इन लोगों ने अपने-अपने स्थान भी बदल दिए हैं, हालांकि भिखारी के संबंध में पूरी खबर जिला प्रशासन के पास भी है. यही वजह है कि जिला प्रशासन अब न केवल भीख मांगने बल्कि भीख देने वालों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी कर चुका है.
ये भी पढ़ें: |