मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्ती, प्यार और मर्डर, बी-फार्मा स्टूडेंट की हत्या की गुत्थी सुलझी, कथित ब्वॉयफ्रेंड और पुरानी दोस्त ने मारकर जंगल में फेंका था - PHARMACY STUDENT MURDER CASE - PHARMACY STUDENT MURDER CASE

शिप्रा थाना क्षेत्र के एक्रोपोलिस कॉलेज से अप्रैल में गायब हुई फार्मेसी की छात्रा सैयद सहारा की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सहारा की हत्या उसके कथित प्रेमी और उसकी पुरानी दोस्त ने कर दी. 25 अप्रैल के शिप्रा थाने में सहारा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर एक चौंकाने वाले कहानी सामने आई.

B PHARMA STUDENT MURDER INDORE
Etv Bharat (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 5:08 PM IST

इंदौर.शुरुआत से ही इस पेचीदा मामले को पुलिस लव ट्राय एंगल मान रही थी, जो लगभग सही निकला. सहारा की हत्या में उसका कथित प्रेमी गौरव सरकार और दोनों की कॉमन दोस्त स्निग्धा मिश्रा शामिल थी. लगभग दो महीनों पुलिस ने गौरव सरकार और दोनों की कॉमन दोस्त स्निग्धा मिश्रा से जुड़े हर पहलुओं की जांच की, जिसके बाद गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा हो गया.

मामले का खुलासा करतीं इंदौर एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

इंदौर एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सहारा के पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस को पहले आरोपी गौरव सरकार के खिलाफ कई सबूत मिले. सहारा को अपने दोस्त गौरव सरकार के साथ आखिरी बार गाड़ी में जाते हुए देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने गौरव को कड़ी मशक्कत से नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गौरव पुलिस को पूछताछ में गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती करने पर उसने कथित दूसरी प्रेमिका स्निग्धा मिश्रा के साथ इस हत्याकांड को अंजाम देना कबूल कर लिया.

इस वजह से की सहारा की हत्या

पूछताछ में गौरव ने बताया कि एक्रोपोलिस कॉलेज में वो और सहारा एकसाथ पढ़ते थे और काफी करीब थे, लेकिन सहारा अन्य लड़कों से भी बातचीत करती थी. गौरव को सहारा का दूसरे लड़कों से ज्यादा बात करना पसंद नहीं था. इसी दौरान वह स्निग्धा मिश्रा के साथ रिलेशन में आ गया. कुछ समय बाद जब एक ही कॉलेज में आने से सहारा और स्निग्धा की दोस्ती हुई तो असली विवाद शुरू हुआ. गौरव ने बताया कि इसके बाद सैयद सहारा ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. वह कई लड़कों से दोस्तो रखती थी और जब उन लड़कों की जानकारी सैयद सहारा के माता-पिता को लगती तो वह गौरव का नाम ले देती. इस वजह से सैयद सहारा के माता-पिता गौरव को धमकाने लगे थे. इसी वजह से गौरव ने कथित तौर पर अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ मिलकर सहारा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

Read more -

नाजायज रिश्ते...अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, फिर भाजपा नेता की हत्या, मर्डर मिस्ट्री से यूं उठा पर्दा

चोराल के जंगल में फेंका था शव

इसके बाद दोनों सहारा को लेकर चोराल के जंगल में गए. इस दौरान निराकार सत्संग भवन हरसोला फाटक के पास गौरव ने सहारा का कार में ही गला दबा दिया. इस दौरान कार में ही बैठी स्निग्धा सहारा के हाथ पैर जकड़े रखी. सहारा की हत्या करने के बाद दोनों ने उसकी लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उसी जगह ले गई जहां सहारा के शव को फेंका गया था. यहां से पुलिस ने हड्डियां, बाल, ब्रेसलेट व अन्य सबूत जुटाए, और दोनों आरोपियों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details