इंदौर.शुरुआत से ही इस पेचीदा मामले को पुलिस लव ट्राय एंगल मान रही थी, जो लगभग सही निकला. सहारा की हत्या में उसका कथित प्रेमी गौरव सरकार और दोनों की कॉमन दोस्त स्निग्धा मिश्रा शामिल थी. लगभग दो महीनों पुलिस ने गौरव सरकार और दोनों की कॉमन दोस्त स्निग्धा मिश्रा से जुड़े हर पहलुओं की जांच की, जिसके बाद गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा हो गया.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सहारा के पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस को पहले आरोपी गौरव सरकार के खिलाफ कई सबूत मिले. सहारा को अपने दोस्त गौरव सरकार के साथ आखिरी बार गाड़ी में जाते हुए देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने गौरव को कड़ी मशक्कत से नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गौरव पुलिस को पूछताछ में गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती करने पर उसने कथित दूसरी प्रेमिका स्निग्धा मिश्रा के साथ इस हत्याकांड को अंजाम देना कबूल कर लिया.
इस वजह से की सहारा की हत्या
पूछताछ में गौरव ने बताया कि एक्रोपोलिस कॉलेज में वो और सहारा एकसाथ पढ़ते थे और काफी करीब थे, लेकिन सहारा अन्य लड़कों से भी बातचीत करती थी. गौरव को सहारा का दूसरे लड़कों से ज्यादा बात करना पसंद नहीं था. इसी दौरान वह स्निग्धा मिश्रा के साथ रिलेशन में आ गया. कुछ समय बाद जब एक ही कॉलेज में आने से सहारा और स्निग्धा की दोस्ती हुई तो असली विवाद शुरू हुआ. गौरव ने बताया कि इसके बाद सैयद सहारा ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. वह कई लड़कों से दोस्तो रखती थी और जब उन लड़कों की जानकारी सैयद सहारा के माता-पिता को लगती तो वह गौरव का नाम ले देती. इस वजह से सैयद सहारा के माता-पिता गौरव को धमकाने लगे थे. इसी वजह से गौरव ने कथित तौर पर अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ मिलकर सहारा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.