इंदौर (IANS)।मध्य प्रदेश में बारिश के मौसम में पौधारोपण के अलग-अलग स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 51 लाख पेड़ों के रोपण का संकल्प लिया है और आम लोगों को पौधारोपण का सही तरीका बताया है. इन पौधों के रोपण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं, वहीं पौधों के रोपण के लिए तकनीक का सहारा लेने की भी बात कही जा रही है.
कैसे करें पौधारोपण ?
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पौधों के रोपण की भी अपनी तकनीक होती है और उनके रोपण के साथ ही यह पता चल जाता है कि यह पेड़ जीवित रहेगा या नहीं. इसको लेकर वे लोगों को बता रहे हैं कि पौधारोपण कैसे करें. उन्होंने लोगों से कहा कि "पेड़ की जड़ जितने हिस्से में होती है उसे ही जमीन में गाड़ें, अगर तने को जमीन में गाड़ दिया जाता है तो पेड़ के सड़ने की आशंका रहती है. वहीं, जड़ के ऊपर लगी पॉलिथीन को भी हटाना जरूरी है. इस दौरान इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि जड़ों को बिखरना नहीं चाहिए."
ये भी पढ़ें: |