मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी मांगना गुनाह: महज दो से ढाई हजार रुपयों के लिए 2 मजदूरों की हत्या, शव को निर्वस्त्र कर खेतों में फेंका - Indore 2 Labours murder case

इंदौर में पैसों की लेन-देन को लेकर 3 मई को दो मजदूरों की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि महज दो से ढाई हजार रुपयों के लिए इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

Indore Labours murder 2 Arrested
मजदूरी के पैसे मांगने पर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 5:57 PM IST

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ा (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हत्याकांड का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरा आरोपी फरार चल रहा है जिसे पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है. मामला पैसे के बंटवारे को लेकर बताया जा रहा है. जिन लोगों की हत्या हुई थी वे मजदूरी का काम करते थे और अपनी पूरी मजदूरी मांगने पर उनकी हत्या कर दी गई थी.

खेतों में पाए गए थे दो शव

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में नेमावार ब्रिज के किनारे खेतों से 3 मई को पुलिस ने दो निर्वस्त्र शव बरामद किए थे. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर जांच की तो शव की पहचान हरिराम कड़ोले और सुरेश गोखले के रूप में हुई. दोनो राजमिस्त्री का काम करते थे. परिवार वालों ने बताया कि पैसों को लेकर कुछ विवाद उनके साथ चल रहा था. उनके मजदूरी के हिसाब से उनको पूरा पैस नहीं मिल रहा था और पूरा पैसा मांगने पर विवाद किया जा रहा था.

पुलिस ने खंगाले 100 सीसीटीवी

पुलिस ने घटना की जानकारी के लिए मृतकों के घर के आस-पास का सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें घटना के कुछ घंटों पहले कुछ लोग उनके घर की ओर आते दिखे. सीसीटीवी के आधार पर ही पुलिस ने दीपक और अमन नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि पैसों की लेनदेन का विवाद था, जिसके कारण उन्होंने अपने तीसरे साथी गोविंद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:

पत्नी व ससुर से बदला लेने के लिए व्यापारी ने गजब की फर्जी कहानी गढ़ी

बाबू और बीवी के साथ किया 7-7 रातों का करार, थाने पहुंची 'बेबी' तो 200 रातों तक करना पड़ा जेल का दीदार

तीसरा आरोपी फरार

इंदौर डीसीपी विनोद मीना ने बताया कि"मृतक और आरोपी सभी मजदूरी का काम करते थे. आरोपी का ठेकेदार के साथ कांटैक्ट था, वो ठेकेदार को काम के लिए मजदूर लाकर देता था. ठेकेदार भी मजदूरों के पैसे इन्हें ही दे देता था. लेकिन आरोपियों ने लोगों को मजदूरी के हिसाब से कम पैसे दिए थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था और घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है जबकि तीसरे आरोपी गोविंद की तलाश की जा रही है." बताया जा रहा कि महज दो से ढाई हजार रुपयों के लिए इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details