इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की तेजी से धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही में जल्द अन्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी.
राजस्थान से एमपी लाए थे ड्रग्स
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एमआर-4 रोड पर कुछ आरोपी एमडी ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर शहजाद, इदरीस और विष्णु लोधी को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए के आसपास आकी जा रही है. पुलिस का कहना है कि " पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लेकर आते थे और इंदौर के विभिन्न इलाकों में डिलीवर करते थे."
ड्रग्स के लिए कार में अलग बनवाई डिक्की
बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए आरोपियों ने अपनी कार में एक अलग से डिक्की बनाई हुई थी. यह डिक्की कार की पिछली सीट के नीचे बनाई गई. आरोपी इसी डिक्की में अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स को छुपाकर डिलीवरी देने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो पुलिस को कार के अंदर एक अलग से डिक्की बनी मिली, जिसमें में तस्करों ने एमडी ड्रग्स छिपाया हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपी इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- इंदौर में नहीं रुक रही ड्रग्स तस्करी, युवक गिरफ्तार, नेटवर्क का सुराग मिला
- नशा तस्करों पर क्राइम ब्रांच का बड़ा प्रहार, एमडी ड्रग्स लेकर आ रहे 3 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है, " एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ही कुछ और बड़े ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. "