मसूरी:अंतर अकादमीप्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 05 सीमांत मुख्यालयों से कुल 43 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण जोन से 01 अधीनस्थ अधिकारी, 06 प्रतियोगी कुल-07, नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर से 01 अधीनस्थ अधिकारी, 16 प्रतियोगी कुल 17, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर से 01 अधीनस्थ अधिकारी, 05 प्रतियोगी कुल 06 नॉर्थ फ्रंटियर से 02 अधीनस्थ अधिकारी, 05 प्रतियोगी कुल-07, ईस्टर्न फ्रंटियर से 01 अधीनस्थ अधिकारी 05 प्रतियोगी कुल-06 शामिल हो रहे हैं.
मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अंतर अकादमी प्रतियोगिता शुरू, बेस्ट मैराथन टीम का होगा चुनाव - ITBP Marathon Competition
ITBP inter institute competition begins in Mussoorie: भारत तिब्बत सीमा पुलिस अंतर अकादमी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ राजेश उप-महानिरीक्षक/उप निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस पुलिस अकादमी द्वारा किया गया. यह अंतर सीमांत मैराथन प्रतियोगिता दिनांक 18 से 20 जुलाई तक आयोजित की जायेगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 19, 2024, 10:20 AM IST
इस प्रतियोगिता की शुरुआत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के परेड ग्राउंड से शुरू होकर सुवाखोली रोड निकट मोबाइल टावर टर्निंग प्वाइंट से वापस होकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी परेड ग्राउंड में समाप्त होगी. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी फ्रंटियर से आयी हुई टीमों में से बेस्ट मैराथन टीम का चुनाव करना है.
मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खेल और खेल प्रतियोगिताएं मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा होती हैं. खेलों से ना सिर्फ हम अच्छे प्रतिभागियों का चुनाव करते हैं, बल्कि खेल हमें स्वस्थ रखने में भी सहायक होते हैं. खेलों से हमारे अन्दर टीम भावना का संचार होता है. खेल हमारे लिए मनोरजंन का भी सबसे बड़ा साधन हैं. इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म भी मिलता है, जहां पर वे अपनी प्रतिभा को परख सकें और भविष्य में देश एवं बल के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. इस कार्यक्रम में अविनाश सिंह, सेनानी (प्रशासन विंग), भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी, अकादमी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: मसूरी में आईटीबीपी ने रोपे 400 पौधे, रोटरी और इनर व्हील क्लब ने भी बढ़ाया हाथ