राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से बिना वैध वीजा भारत पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां - PAKISTANI YOUTH IN JAISALMER

पाकिस्तान से बिना वैध वीजा के भारत पहुंचा युवक. जैसलमेर पुलिस के चढ़ा हत्थे. अब सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ. जानिए पूरा मामला...

Pakistani Youth Caught in Jaisalmer
जैसलमेर में पाकिस्तानी युवक को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 10:33 PM IST

जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर की पुलिस थाना कोतवाली ने गोपनीय सूचना के आधार पर जैसलमेर शहर क्षेत्र में संदिग्ध युवक को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जैसलमेर के गांधी कॉलोनी स्थित रिको एरिया में संदिग्ध युवक निवास कर रहा है, जिस पर सिटी सीओ रूप सिंह ईंदा और शहर कोतवाल प्रेमदान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर 27 वर्षीय संदिग्ध विनय कपूर पुत्र लधाराम भील को पकड़ा गया.

विनय कपूर पाकिस्तान के भीलनगर, रहिमयारखान पाकिस्तान का रहने वाला है और हाल ही में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के ब्लॉक बी राम पार्क कॉलोनी में रहता था, जिसको पुलिस ने दस्तयाब किया है. दस्तयाब किए गए युवक के पास से पाकिस्तान का पहचान पत्र, पाकिस्तानी मुद्रा व भारतीय मुद्रा, भारतीय आधार कार्ड, बैंक डायरियां व चेकबुक और मोबाइल फोन मिले हैं. वहीं, पूछताछ करने पर बिना वैध वीजा के अवैध रूप से भारत में आने की बात सामने आई है. भारत आने पर विभिन्न केन्द्रीय, राज्य सुरक्षा एवं गुप्तचर एजेंसियों के द्वारा संयुक्त रूप से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं.

पढ़ें :हिंदुस्तान की दरियादिली! : प्रेमिका के परिजनों से बचने के लिए सरहद पार करने वाले पाकिस्तानी युवक को भारत ने वापस भेजा - PAKISTANI YOUTH IN INDIA BORDER

वहीं, बिना वैध वीजा के अवैध रूप से यहां आने एवं फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही संदिग्ध युवक को पनाह देने वाले गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सचिन चौधरी को भी दस्तयाब किया गया है, जिससे प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि कोई फर्जी कागजात नहीं बनाए.

फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये लोग देश में किसी अपराध में भी संलिप्त तो नहीं हैं. जैसलमेर में क्यों आए हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details