मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम के बाद आचार संहिता समाप्त हो गई है. इसलिए हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार अब महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने जा रही है. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता से पूर्व 16 मार्च तक योजना के तहत प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही हेतु 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से जिलेवार राशि का आवंटन भी कर दिया गया है.
मंडी में 3187 आवेदन स्वीकार
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला मंडी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मंडी जिले में आदर्श आचार संहिता से पूर्व 6019 आवेदन प्राप्त हुए थे. इन सभी 6019 आवेदनों को सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है. इसके लिए कल्याण विभाग को 2,70,85,583 रुपए की राशि मंडी जिले को प्राप्त भी हो गई है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों की जांच तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जांच के बाद 3187 आवेदन तहसील कल्याण अधिकारियों से प्राप्त हो चुके हैं और इन्हें स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.