भोपाल।सिंधिया की लोकप्रियता छाई हुई है. वहीं सभाओं में सिंधिया के भाषण और अलग-अलग अंदाज और भी लोगों का आकर्षित कर रहे हैं. ये बातें हम इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि एक दिव्यांग क्रू मेंबर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पेटिंग भेंट की है. सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर इस भेंट को खास बताया है.
दिव्यांग क्रू सदस्य ने सिंधिया को दी तस्वीर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. जिसमें केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि 'दिल छूने वाला पल…इंडिगो E6 की एक दिव्यांग क्रू सदस्य सुहाना बानो द्वारा बनायी गई ये सुंदर तस्वीर भेंट की गई है.' इसके बाद सिंधिया ने इस भेंट के लिए धन्यवाद भी लिखा है. बता दें केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो के ट्वीट को रिट्वीट किया है. इंडिगो ने सिंधिया को टैग कर लिखा था कि 'सर, इस हार्दिक पल को हम सभी के साथ साझा करने और सुहाना की प्रतिभा को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद. यह निश्चित रूप से उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाएगा. आपने वास्तव में हमारा दिन बना दिया और समावेशिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया.'
यहां पढ़ें... |