दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 23 फरवरी से, क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी हो रहे शामिल - इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन

Indian Veteran Premier League : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 23 फरवरी से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है.इस आयोजन में क्रिकेट जगत के जाने माने राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे.

ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 6:58 PM IST

ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 23 फरवरी से इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का आयोजन किया जाएगा. इसमें क्रिकेट जगत के जाने माने सितारे वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना सहित अन्य खिलाड़ी चौके छक्के मारते हुए दिखाई देंगे. वहीं, तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बॉलिंग के जौहर दिखाएंगे. इसके साथ ही इसमें कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे.

आईवीपीएल के को-ऑर्डिनेटर रविंद्र भाटी ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर वेटरन क्रिकेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता होगी. इसमें राजस्थान लीजेंड्स, रेड कॉर्पोरेट दिल्ली, मुंबई चैंपियंस, वीवीआईपी यूपी, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और तेलंगाना टाइगर्स सहित कुल 6 टीम में 'ओल्ड इज गोल्ड कप' के लिए आपस में भिड़ेगी. यहां पर मुकाबला 20-20 ओवर के डे नाइट होंगे. इन खिलाड़ियों के अलावा भी कई अन्य नामी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे.

प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही सभी टीमें यहां पहुंच जाएंगी. 100 स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगी और यहां पर होने वाले सभी मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स सहित अन्य जगहों पर किया जाएगा.

बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी और सचिव सुधीर कुलकर्णी ने बताया कि बीबीसीआई का गठन 1999 में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान द्वारा किया गया था. बोर्ड ने इस वर्ष आईवीपीएल करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 6 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाकर खरीदा गया है. हर टीम में पांच बड़े नामी खिलाड़ी और 15 अन्य खिलाड़ी होंगे. टीम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा रणजी और ईरानी ट्रॉफी खेल चुके बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिल पाया.

उन्होंने बताया कि मुकाबले में राजस्थान लीजेंड्स, रेड कॉर्पोरेट दिल्ली, मुंबई चैंपियंस, वीवीआईपी यूपी, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और तेलंगाना टाइगर्स की कुल 6 टीमें शामिल होंगी. वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, क्रिस गेल, एस श्रीसंत, हर्बल गिव्स, यूसुफ पठान और मुनाफ पटेल जैसे बड़े खिलाड़ी शिरकत करेंगे. पहले और अंतिम दिन केवल 20-20 ओवर का एक-एक मुकाबला खेला जाएगा. शेष दिन में दो मुकाबले होंगे. सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, फैन कोड व यूरो स्पोर्ट्स पर होगा.

प्रवीण त्यागी ने बताया कि आईवीपीएल का आयोजन देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में होना था. इसके लिए पूरी तैयारी अभी कर ली गई थी, लेकिन स्टेडियम से जुड़ी कंपनी और सरकार के बीच विवाद के कारण वह आयोजन टल गया. और ऐन मौके पर ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स को चुना गया.

ये भी पढ़ें :टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन विकल्प : सौरव गांगुली

आयोजकों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में आयोजन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार से बात की गई है. निजी बाउंसर की भी तैनाती की जाएगी. आईवीपीएल का टिकट Bookmyshow से ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी काउंटर से टिकट खरीदा जा सकेगा. सामान्य टिकट 499 का होगा. इसकी संख्या लगभग 7000 होगी. इसके अलावा 2899 के टिकट में भोजन आदि की व्यवस्था होगी. दर्शकों के लिए गेट नंबर 1 और वीआईपी के लिए गेट नंबर 2 से एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें :भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में गेंदबाजी कर सकते हैं बेन स्टोक्स

Last Updated : Feb 20, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details