उदयपुर. भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में इस बार भी भारतीय नव वर्ष 9 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा. यह आयोजन पिछले दो वर्ष से निरंतर जारी है. इस मौके पर नववर्ष विशाल शोभायात्रा और धर्मसभा का आयोजन भव्य स्वरूप लिए होगा. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 भारतीय नववर्ष 9 अप्रैल को उदयपुर में शंख ध्वनि के साथ मंगलाचार गूंजेंगे. कलश यात्रा के साथ निकलने वाली भव्य शोभयात्रा में महिलाएं मंगलगीत गाती चलेंगी. इस बार कलश यात्रा तीन स्थानों के बजाए एक ही स्थान से रखी गई है.
समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2081 तदनुसार 9 अप्रैल को कलश यात्रा फतह स्कूल से दोपहर 3 बजे शुरू होगी. कलश यात्रा के लिए 41 हजार कलश का लक्ष्य रखा गया है, जिसके कूपन वितरण का क्रम जारी है. मातृशक्ति में कलश यात्रा को लेकर उत्साह है. उन्होंने बताया कि मुख्य शोभायात्रा भी टाउन हॉल से दोपहर 3 बजे रवाना होगी. विभिन्न झांकियों के साथ हाथी-घोड़े, बुलेट सवार, डांडिया नृत्य करती युवा शक्ति, अखाड़ा प्रदर्शन आदि शामिल होंगे. शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की 100 से अधिक झांकियां शामिल होंगी.
पढ़ें:एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी की राजस्थान में शादी, तापसी पन्नू ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे
शहर को बांटा 11 भागों में : उन्होंने बताया कि समिति को हर समाज का सहयोग प्राप्त हो रहा है. नववर्ष समारोह को व्यापक स्वरूप प्रदान करने के लिए उदयपुर को 11 भागों में बांटा गया है. इनमें घरों में पुष्पांकन, रंगोली के लिए समितियां अलग से बनाई गई हैं. इसी प्रकार, मंदिरों की साज-सज्जा के लिए तथा मार्गों की साज-सज्जा के लिए भी समितियां बनाई गई हैं. पूरे समारोह में संत समाज का भी आशीर्वाद रहेगा. उनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन के लिए गत दिनों ही संत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था.
भण्डारी दर्शक मण्डप में होगी सभा: त्रिपाठी ने बताया कि धर्मसभा शाम 6 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप, गांधी ग्राउंड में होगी. इस बार धर्मसभा में अंतरराष्ट्रीय शिव कथा मर्मज्ञ पं. प्रदीप मिश्रा तथा महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद (उत्तम स्वामी) महाराज का सान्निध्य रहेगा. उल्लेखनीय है कि गत दो वर्षों से हो रहे इस आयोजन में वर्ष 2022 में साध्वी दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, 2023 में बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र शास्त्री, कथावाचक पं. देवक़ीनन्दन ठाकुर का सान्निध्य मिल चुका है.
यह भी पढ़ें:Utility News : मतदाताओं की सुविधा व जागरूकता के लिए कारगर साबित हो रहे चुनाव आयोग के ऐप
हर समाज का मिल रहा सहयोग:समारोह की स्वागत समिति के सदस्य उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि इस समाजोत्सव में उदयपुर के हर समाज की सहभागिता प्राप्त हो रही है, जिससे इसका स्वरूप वृहद हो रहा है. इस अवसर पर समिति के संरक्षक चतुर्भुज हनुमान मंदिर हरिदासजी की मगरी के महंत इंद्रदेव दास, उद्यमी गोविन्द अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह, समाजोत्सव समिति के पूर्व संयोजक विष्णु नागदा, कपिल चित्तौड़ा भी उपस्थित थे.