जयपुर.भारतीय नौसेना में नेवल शिप रिपेयर यार्ड और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड के 240 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों में कंप्यूटर ऑपरेशन ऑफ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, टर्नर, टेलर, शीट मेटल वर्कर, पेंटर, वेल्डर, प्लम्बर जैसे बहुत से ट्रेड्स शामिल हैं. इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य होंगे. इन पर आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितम्बर 2024 है. अधिक जानकारी के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखी जा सकती है.
आवेदक के लिए पात्रता शर्तें :अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, संबंधित ट्रेड से आईटीआई में कम से कम 65 प्रतिशत मार्क्स से उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदक की अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के लिए छूट का प्रावधान है.