उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौसेना ने इन पदों पर मांगे आवेदन, तनख्वाह 29 हजार से 1.12 लाख तक, जानिए एक क्लिक में - indian navy jobs - INDIAN NAVY JOBS

नौसेना ने भर्ती निकाली है. चलिए जानते हैं कि आखिर किन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.

indian navy jobs 2024 indian navy recruitment know how to apply and what is required qualification when apply
भारतीय नौसेना में नई भर्ती आई. (photo credit: ani)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 6:22 AM IST

लखनऊ: नौसेना में नौकरी करने के इच्छुक युवक युवतियों के लिए नौसेना नौकरी लेकर आई है. अगर आप भी हैं नौसेना में नाविक बनने के इच्छुक तो 20 जुलाई तक आवेदन करें. उत्तर पूर्व, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और मिनिकाय द्वीप के साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. नौसेना की तरफ से स्पोर्ट्स कोटा के तहत नाविकों की भर्ती निकाली गई है. हालांकि इसमें यह शर्त है कि पुरुष या महिला उम्मीदवार अविवाहित ही होना चाहिए. यह नौकरियां पेटी ऑफिसर और चीफ पेटी ऑफिसर के पदों पर होंगी. अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन ऑफ़लाइन होगा.

भारतीय नौ सेना में आई भर्ती. (photo credit: ani)
पेटी ऑफिसर के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल प्राप्त किया हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो. इसके अलावा राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जूनियर या सीनियर वर्ग में प्रदेश या देश का प्रतिनिधित्व किया हो. खेलो इंडिया गेम्स और यूथ गेम्स में मेडल प्राप्त किया हो. इस पद के लिए वेतनमान 29,200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक होगा. की पेटी ऑफिसर के लिए खेल योग्यता की बात की जाए तो कॉमनवेल्थ गेम्स या वर्ल्ड कप में कोई मेडल जीता हो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या फिर विश्व चैंपियनशिप चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त किया हो एशियन गेम्स में कोई मेडल जीता हो इस पद के लिए वेतनमान 35400 से लेकर 1,12400 तक होगा. प्रशिक्षण के दौरान इन दोनों पदों के लिए स्टाइपेंड 14600 प्रति माह मिलेगा इन दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में 12वीं पास हो अनिवार्य है.क्या है आयु सीमा इन दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम साढ़े 17 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए अभ्यर्थी का जन्म 1 नवंबर 1999 और 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए. उम्र की गणना में दोनों तिथियां शामिल की जाएंगी. चयन प्रक्रिया खेल कौशल प्रशिक्षण और दस्तावेज सत्यापन के बाद संपन्न होगी. न्यूनतम शारीरिक मानदंड पुरुषों के लिए कद 155 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर अनिवार्य है. दृष्टि क्षमता के लिए कॉर्नियल सर्जरी न कराई हो. प्रोबेशन की अवधि तीन साल होगी. किसी भी आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है.ऐसे करें आवेदन उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannevi.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर व्हाट्स न्यू के सामने स्पोर्ट्स कोटा सेलर्स एंट्री 02/2024 बैच स्क्रोल करता हुआ दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. नए पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड होगा. ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद योग्यता की जांच कर लें. नोटिफिकेशन में सबसे नीचे आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है. A4 साइज पेपर पर इसका एक प्रिंट लेकर भर लें और अपना हस्ताक्षर कर दें. आवेदन पत्र के साथ जरूरी प्रपत्रों की स्व प्रमाणित फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ अटैच कर भूरे रंग के लिफाफे में पैक कर दें. यह जरूरी है कि फोटोग्राफ का बैकग्राउंड नीले कलर का हो. नाम और हस्ताक्षर भी होने चाहिए. लिफाफे के ऊपर पदनाम, खेल का नाम और लेवल जरूर लिखें. इसके बाद लिफाफे को रजिस्टर डाक से सचिव भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड सातवीं मंजिल चाणक्य भवन नौसेना मुख्यालय रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली, पिन कोड 10021 पर भेज दें.
Last Updated : Jul 16, 2024, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details