उज्जैन : गुरुवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाश मधवाल उज्जैन पहुंचे. उन्होंने यहां विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए. गर्भगृह की देहरी से पूजन-अर्चन करने के बाद उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की. आकाश ने बताया कि इन दिनों वे और कई अन्य क्रिकेटर्स मुश्ताक अली ट्रॉफी के चलते इंदौर में हैं. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद आकाश फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए.
महाकाल की शरण में पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, कहा- यहां मिलती है आत्मिक शांति
क्रिकेटर आकाश मधवाल ने महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं की जमकर की तारीफ.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाश मधवाल ने महाकाल के दर्शन करने के बाद कहा, '' कालों के काल बाबा महाकाल के दर पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मंदिर की दर्शन व्यवस्था बहुत शानदार है. मध्य प्रदेश सरकार ने यहां दर्शन के लिए बेहतरीन इंतजाम किए हैं. महाकाल मंदिर आकर आत्मिक शांति महसूस होती है.''
हाल ही में दर्शन के लिए आए कई क्रिकेटर्स
गौरतलब है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी के चलते कई क्रिकेटर्स इन दिनों इंदौर में हैं. समय निकालकर कई क्रिकेटर्स महाकाल मंदिर आकरर भगवान के दर्शन का लाभ ले रहे हैं. इससे पहले कुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, रवि विश्रोई, और अभिषेक देसाई जैसे खिलाड़ी भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. बता दें कि क्रिकेटर आकाश मधवाल उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले हैं.