ETV Bharat / state

सिंगरौली में मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज, 60 करोड़ में मिलेंगी जमकर सुविधाएं

मध्य प्रदेश के पहले माइनिंग कॉलेज का निर्माण सिंगरौली में किया जा रहा है. कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी सहित छात्रावास भी निर्मित होगा.

SINGRAULI MINING COLLEGE
सिंगरौली में बन रहा मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:56 PM IST

सिंगरौली: मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज सिंगरौली में खुलने जा रहा है. तियरा गांव में बन रहे इस निर्माणाधीन माइनिंग कॉलेज का निरीक्षण विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मौजूद इंजीनियरों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ समय पर कॉलेज निर्माण के निर्देश दिए.

60 करोड़ की लागत से बन रहा माइनिंग कॉलेज

सिंगरौली के तियरा गांव में एमपी का पहला माइनिंग कॉलेज तैयार हो रहा है. इस माइनिंग कॉलेज का निर्माण 60 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. लगभग 162 एकड़ की जमीन में तैयार हो रहे कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी सहित हॉस्टल भी बनाया जा रहा है. यह कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि छात्रों को दूसरे प्रदेशों के दूर दराज कॉलेजों में एडमिशन के लिए नहीं जाना पड़े.

MADHYA PRADESH MINING COLLEGE
विधायक और कलेक्टर ने माइनिंग कॉलेज का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से तियरा में निर्माणाधीन माइनिंग कालेज का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और इंजीनियरों को चल रहे निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलेज बनकर तैयार होगा.

अगले सत्र से शुरू होने की उम्मीद

सिंगरौली कोल माइंस के लिए जाना जाता है और पिछले लंबे समय से यहां माइनिंग कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही थी. लगभग दो साल पहले शिवराज सिंह कैबिनेट ने इसे स्वीकृत किया था. स्थानीय जनप्रतिनिधी लंबे समय से माइनिंग कॉलेज शुरू करने की मांग कर रहे थे. इस माइनिंग कॉलेज में लगभग 120 सीटों पर छात्रों को माइनिंग में इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा. इसके लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. अब स्थानीय युवाओं को माइनिंग की शिक्षा लेने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें सारी सुविधाएं इसी कॉलेज में मिलेगी. फिलहाल इसका निर्माण तेजी से चल रहा है .

सिंगरौली: मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज सिंगरौली में खुलने जा रहा है. तियरा गांव में बन रहे इस निर्माणाधीन माइनिंग कॉलेज का निरीक्षण विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मौजूद इंजीनियरों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ समय पर कॉलेज निर्माण के निर्देश दिए.

60 करोड़ की लागत से बन रहा माइनिंग कॉलेज

सिंगरौली के तियरा गांव में एमपी का पहला माइनिंग कॉलेज तैयार हो रहा है. इस माइनिंग कॉलेज का निर्माण 60 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. लगभग 162 एकड़ की जमीन में तैयार हो रहे कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी सहित हॉस्टल भी बनाया जा रहा है. यह कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि छात्रों को दूसरे प्रदेशों के दूर दराज कॉलेजों में एडमिशन के लिए नहीं जाना पड़े.

MADHYA PRADESH MINING COLLEGE
विधायक और कलेक्टर ने माइनिंग कॉलेज का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से तियरा में निर्माणाधीन माइनिंग कालेज का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और इंजीनियरों को चल रहे निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलेज बनकर तैयार होगा.

अगले सत्र से शुरू होने की उम्मीद

सिंगरौली कोल माइंस के लिए जाना जाता है और पिछले लंबे समय से यहां माइनिंग कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही थी. लगभग दो साल पहले शिवराज सिंह कैबिनेट ने इसे स्वीकृत किया था. स्थानीय जनप्रतिनिधी लंबे समय से माइनिंग कॉलेज शुरू करने की मांग कर रहे थे. इस माइनिंग कॉलेज में लगभग 120 सीटों पर छात्रों को माइनिंग में इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा. इसके लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. अब स्थानीय युवाओं को माइनिंग की शिक्षा लेने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें सारी सुविधाएं इसी कॉलेज में मिलेगी. फिलहाल इसका निर्माण तेजी से चल रहा है .

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.