रतलाम: रतलाम में एक बार फिर जनसुनवाई में अजीबोगरीब स्थिति बन गई. कलेक्ट्रेट पहुंचे एक शख्स ने एसडीएम ऑफिस के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लिया और सुनवाई नहीं होने पर खुद को आग लगाने की चेतावनी दे डाली. आनन फानन में अधिकारियों ने मामला संभाला और युवक को समझाइश दी. आवेदक मुकेश कश्यप का कहना था कि, ''उसने फरवरी में बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था. लेकिन उसका आवेदन दो बार निरस्त कर दिया गया. जबकि उसने यूपी में बने राशन कार्ड को निरस्त करवा लिया था. बार-बार चक्कर लगाकर परेशान हो जाने पर उसने यह कदम उठाया है.''
पेट्रोल डाल जनसुनवाई में पहुंचा शख्स
जनसुनवाई के दौरान सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर आवेदक अपनी बात पहुंचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कभी यहां आवेदक आवेदनों की माला गले में पहनकर पहुंच जाते हैं तो कभी लोट लगाकर अपनी गुहार अधिकारियों तक पहुंचाते हैं. पिछले मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट में परेशान हो चुकी महिला आवेदकों ने जमकर हंगामा किया था. इसके बाद एक बार फिर कलेक्ट्रेट परिसर में एक शख्स मुकेश कश्यप खुद पर पेट्रोल डालकर जनसुनवाई में पहुंच गया.
चक्कर काटने के बाद भी नहीं बन रहा राशन कार्ड
आत्मदाह का प्रयास करने वाला मनोज कश्यप मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते 10 सालों से रतलाम के दिलीप नगर में रह रहा है. वह यूपी से भी अपना राशन कार्ड निरस्त करवा चुका है. लेकिन एमपी में राशन कार्ड बनवाने के लिए नगर निगम के 8 महीने से चक्कर लगा रहा है. अब युवक के सब्र का बांध टूट गया तो वह आत्मदाह करने रतलाम कलेक्ट पहुंचा था. जहां आसपास के लोगों ने उसे रोक लिया. वहीं, घटना की सूचना पर रतलाम एसडीएम अनिल भाना भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाईश देकर रवाना किया है.
- बेटे संग नंगे पैर कलेक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला, बोली-फरियाद सुनने के बजाय डांटते हैं तहसीलदार
- मुझे इच्छामृत्यु चाहिए! महिला ने मोहन यादव और राज्यपाल के नाम दी चिट्टी
- "सर मैं जिंदा हूं, मृत बताकर स्कूल से काटा नाम", रतलाम में कलेक्टर से बोला छात्र
'आवेदक के पास न पात्रता न मकान का एड्रेस'
एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि, ''आवेदक से बात की उसने बताया कि वह दो बार आवेदन दे चुका है, जिस खारिज कर दिया गया. उसकी पास मध्य प्रदेश की पात्रता नहीं है, क्योंकि वह बाहर का रहने वाला है. रतलाम में उसकी न प्रॉपर्टी है और न मकान का एड्रेस है. वह किराय के मकान में रहता है, इसलिए राशन कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है. मामले में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर युवक की मदद करने के निर्देश दिए हैं.''