भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव के यूके दौरे के बाद मध्य प्रदेश में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश को 60 हजार करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इन प्रस्तावों में मेडिकल से लेकर इंडस्ट्री माइनिंग और सर्विस सैक्टर शामिल हैं. मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है लिहाजा एग्रीकल्चर में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. इंग्लैड की यात्रा के बाद अब सीएम डॉ. मोहन यादव जर्मनी पहुंच चुके हैं.
एमपी के युवा यूके में दक्षता हासिल करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वार्विक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप के भ्रमण में कहा कि "विश्वविद्यालयों और अकादमिक संस्थानों द्वारा किए जाने वाले शोध और अध्ययन की सार्थकता तभी है, जब वे समाज हित में हों. विश्व के कई देशों में शिक्षा के क्षेत्र में इस दिशा में पहल हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी नई शिक्षा नीति के माध्यम से इस ओर कदम बढ़ाए हैं. आने वाली चुनौतियों का सामना करने में विद्यार्थियों को सक्षम और समर्थ बनाना वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की प्राथमिक आवश्यकता है."
इंग्लैंड दौरा बेहद महत्वपूर्ण रहा, यहां निवेशकों ने मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने को लेकर रुचि दिखाई। मुझे प्रसन्नता है कि 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 27, 2024
आज मैंने University of Warwick जाकर भारतीय छात्रों से संवाद कर अपने विचार भी साझा… pic.twitter.com/AVWKjkYtDD
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे और विशेष-विशेषज्ञों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि "यह भट्टाचार्य जी के द्वारा स्थापित किया हुआ कैम्पस है, इसमें 30 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं. यहां रिसर्च की मूल कल्पना है कि रिसर्च के साथ में इनोवशन भी करें, जिसका लाभ उद्योगों के साथ समाज को भी मिले. इससे हम बदलते दौर में स्वयं के विकास के साथ मानवता की सेवा भी कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में ऑटोमोटिव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य जारी है, अभी भी अपार संभावनाएं विद्यमान हैं." उन्होंने कहा कि संभावनाएं तलाशी जायेंगी कि मध्य प्रदेश के युवा यूके के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्य प्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं. साथ ही विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से डबल्यूएमपी ग्रुप को संबद्ध करने की दिशा में भी पहल होगी.
Visited the University of Warwick in Coventry and explored the impressive work of the Warwick Manufacturing Group (WMG). Renowned globally for driving innovation through partnerships between academia, industry, and the public sector, WMG serves as a model for advancing science,… pic.twitter.com/qpg4JmqwR6
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 27, 2024
यूके की यूनिवर्सिटी का एमपी के विश्वविद्यालय के साथ एमओयू
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यूके में वे अपने देश के अन्य प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों से भी मिले. उनसे आत्मीय संवाद हुआ. इस कैम्पस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढ़ने के लिये आ रहे हैं. इस मॉडल को हम मध्य प्रदेश में भी लागू कर सकते हैं. इसके लिये यहां के विश्वविद्यालयों का मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू करायें. हम प्रयास करेंगे कि हमारे इंडस्ट्री के कैम्पस में भी ऐसे रिसर्च सेन्टर बने, जिनका लाभ सभी को मिले.
रिसर्च सदैव समाज हितैषी होना चाहिए...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 27, 2024
अगर किसी रिसर्च का लाभ समाज तक न पहुंचे तो उस रिसर्च के कोई मायने नहीं हैं। #InvestMP #GISMP2025 #InvestMPinUK pic.twitter.com/P9iue75Sez
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कई औद्योगिक समूह शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. विश्वविद्यालय को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में कार्य करते हुए उपयुक्त समूहों से समन्वय कर अपने परिसरों में शोध केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी पहल करना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में जारी बेस्ट प्रैक्टिसेज का मध्य प्रदेश में क्रियान्वयन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएमजी और मध्य प्रदेश का परस्पर संपर्क और विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों का आवागमन बना रहेगा.
स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन करेंगे प्रदेश में नये केंद्र निर्मित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लंदन यात्रा के दौरान भगवान स्वामी नारायण मंदिर जाने और स्वामी नारायण सम्प्रदाय तथा इस्कॉन के सदस्यों से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मध्य प्रदेश में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं, साथ ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में विभिन्न लोकों का निर्माण हो रहा है. स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन भी मध्य प्रदेश में अपने नये केंद्र निर्मित करेंगे. उनकी धार्मिक मान्यताओं के आधार पर देव स्थानों की स्थापना से मंदिर संस्कृति और आध्यात्मिक संस्कारों का विस्तार होगा और प्रदेशवासियों को इन सम्प्रदायों से जुड़कर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
आज वारविक विश्वविद्यालय, यूके प्रवास के दौरान BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन-पूजन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर संत समुदाय का शुभ सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 27, 2024
भगवान स्वामीनारायण की कृपा सदैव संपूर्ण विश्व पर बरसती रहे, सबके जीवन में सुख व समृद्धि का… pic.twitter.com/Cn8jm3pGnz
इंग्लैड के बाद अब जर्मनी पहुंचे सीएम
इंग्लैड की यात्रा के बाद सीएम डॉ मोहन यादव जर्मनी पहुंच चुके हैं. यहां म्यूनिख में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया शत्रुघ्न सिन्हा और इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष शअरी राना हरगोविंद सिंह ने उनका स्वागत किया.