लखनऊ:भारतीय सेना सीमाओं पर लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति में भी दुर्गम इलाकों में काम करती है. इनमें से कई अग्रिम चौकियों को अभी भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाना बाकी है. ऐसे क्षेत्रों में चौकियों के रखरखाव के लिए सेना और वायुसेना के वायु संसाधनों के माध्यम से रसद प्रदान की जाती है. अब इन चौकियों पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना और थंबी एविएशन के बीच करार हुआ है.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सूर्या कमान ने हिमाचल, गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में दूर-दराज की अग्रिम चौकियों के हवाई रखरखाव के लिए नागरिक उड्डयन हेलीकॉप्टरों को एकीकृत करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है. थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ विमानन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत गुरुवार से परिचालन शुरू हुआ.
सामान डिलीवरी में मिलेगी सुविधा:उन्होंने बताया कि विमानन प्रयासों के विस्तार से लॉजिस्टिक्स स्टॉक के समय पर निर्माण के साथ-साथ दूर-दराज के स्थानों में निर्माण सामग्री की डिलीवरी की सुविधा मिलेगी, जिससे लॉजिस्टिक्स दक्षता और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के शीघ्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.