रायपुर :भारतीय सेना ने रविवार को 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की 53वीं वर्षगांठ मनाने के लिए रायपुर में सोल्जरथॉन का आयोजन किया. इस मौके पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सोल्जरथॉन को हरी झंडी दिखाई. सोल्जरथॉन में शामिल होने पहुंचे रायपुर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
वीके सिंह ने दिखाई हरी झंडी : जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि सोल्जरथॉन का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करना है. ताकि नई पीढ़ी फिट रह सके. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. जब हम सब एकजुट होंगे, तो नक्सलवाद अपने आप खत्म हो जाएगा.
पाकिस्तान पर विजय का जश्न : हर साल 16 दिसंबर को 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की सालगिरह के तौर पर "विजय दिवस" मनाया जाता है. इस युद्ध में लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद नया आजाद देश बांग्लादेश बना था.
1971 में पाक को किया चारों खाने चित्त : रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 1971 के भारत-पाक युद्ध की शुरुआत पाकिस्तान ने 03 दिसंबर 1971 को 11 भारतीय वायुसैनिक ठिकानों पर हवाई हमले करने से की थी. पाकिस्तान के जनरल याह्या खान की कमान में एक सैन्य शासन द्वारा पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर व्यापक नरसंहार किया जा रहा था, जिसकी वजह से युद्ध को मजबूर होना पड़ा था. यह युद्ध बारत के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर लड़ा गया था. 13 दिनों तक चले इस युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया और बांग्लादेश का निर्माण हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों ने युद्ध के मैदान में पाकिस्तानी सेना पर विजय हासिल की.