ETV Bharat / state

दुर्ग भिलाई पुलिस का सर्च ऑपरेशन, अवैध रुप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई - DURG BHILAI POLICE

दुर्ग पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान शुरू कर दी है. इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

PROBE OF ILLEGAL RESIDENTS
भिलाई और दुर्ग में सर्च ऑपरेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

दुर्ग: दुर्ग पुलिस लगातार भिलाई और दुर्ग में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस सर्च ऑपरेशन के जरिए दुर्ग पुलिस लोगों के दस्तावेज खंगाल रही है. जो लोग बिना दस्तावेज और अवैध रूप से शहर के इलाकों में रह रहे हैं. उन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है. शहर में दुर्ग पुलिस के 100 से ज्यादा जवान इस तरह की चेकिंग अभियान में लगे हुए हैं. दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है.

तीन हजार से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ: दुर्ग पुलिस ने तीन हजार से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. तीन दिनों से पुलिस का यह सर्चिंग अभियान चल रहा है. इसमें पुलिस ने बताया कि अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आए हुए हैं. इन मजदूरों के वैध दस्तावेजों की जांच की जा रही है. 100 जवान अलग अलग टुकड़ियों में तैनात हैं और वे चेकिंग का कार्य कर रहे हैं.

दुर्ग भिलाई पुलिस का चेकिंग अभियान (ETV BHARAT)

बीते दो दिनों में 3300 लोगों से पूछताछ की गई है. इसमें 550 लोगों को दुर्ग पुलिस में वैध नागरिकता और परिचय पत्र जमा करने की मोहलत दी गई है. रविवार को 54 लोगों से पूछताछ की गई है. इनमें सभी संदिग्ध लोगों से वैध दस्तावेज मांगे गए हैं. इनमें से कई लोगों के नाम दुर्ग पुलिस ने शासन को भेजे हैं. इस मसले पर पुलिस शासन के आदेश का इंतजार कर रही है- विजय यादव, दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी

Checking Campaign Of Durg Police
दुर्ग पुलिस का चेकिंग अभियान (ETV BHARAT)

आगे भी जारी रहेगा सर्चिंग अभियान: दुर्ग के कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि जिले में इस तरह का सर्चिंग अभियान जारी रहेगा. कई लोगों की संदिग्ध लोगों के तौर पर पहचान हुई है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ऐसे लोगों को लेकर राज्य शासन को और पुलिस के आला अधिकारियों को बताया गया है. उनके आदेश मिलने के बाद इसमें और गहन कार्रवाई की जाएगी. दुर्ग पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है.

कवर्धा पुलिस ने 39 संदिग्धों को पकड़ा, बिना वैध दस्तावेज के निवास करने का आरोप

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सफलता, सुकमा में पांच हार्डकोर इनामी नक्सलियों का सरेंडर

रायपुर में सोल्जरथॉन का आयोजन, 1971 के भारत पाक युद्ध में जीत की मनाई 53वीं वर्षगांठ

दुर्ग: दुर्ग पुलिस लगातार भिलाई और दुर्ग में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस सर्च ऑपरेशन के जरिए दुर्ग पुलिस लोगों के दस्तावेज खंगाल रही है. जो लोग बिना दस्तावेज और अवैध रूप से शहर के इलाकों में रह रहे हैं. उन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है. शहर में दुर्ग पुलिस के 100 से ज्यादा जवान इस तरह की चेकिंग अभियान में लगे हुए हैं. दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है.

तीन हजार से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ: दुर्ग पुलिस ने तीन हजार से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. तीन दिनों से पुलिस का यह सर्चिंग अभियान चल रहा है. इसमें पुलिस ने बताया कि अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आए हुए हैं. इन मजदूरों के वैध दस्तावेजों की जांच की जा रही है. 100 जवान अलग अलग टुकड़ियों में तैनात हैं और वे चेकिंग का कार्य कर रहे हैं.

दुर्ग भिलाई पुलिस का चेकिंग अभियान (ETV BHARAT)

बीते दो दिनों में 3300 लोगों से पूछताछ की गई है. इसमें 550 लोगों को दुर्ग पुलिस में वैध नागरिकता और परिचय पत्र जमा करने की मोहलत दी गई है. रविवार को 54 लोगों से पूछताछ की गई है. इनमें सभी संदिग्ध लोगों से वैध दस्तावेज मांगे गए हैं. इनमें से कई लोगों के नाम दुर्ग पुलिस ने शासन को भेजे हैं. इस मसले पर पुलिस शासन के आदेश का इंतजार कर रही है- विजय यादव, दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी

Checking Campaign Of Durg Police
दुर्ग पुलिस का चेकिंग अभियान (ETV BHARAT)

आगे भी जारी रहेगा सर्चिंग अभियान: दुर्ग के कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि जिले में इस तरह का सर्चिंग अभियान जारी रहेगा. कई लोगों की संदिग्ध लोगों के तौर पर पहचान हुई है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ऐसे लोगों को लेकर राज्य शासन को और पुलिस के आला अधिकारियों को बताया गया है. उनके आदेश मिलने के बाद इसमें और गहन कार्रवाई की जाएगी. दुर्ग पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है.

कवर्धा पुलिस ने 39 संदिग्धों को पकड़ा, बिना वैध दस्तावेज के निवास करने का आरोप

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सफलता, सुकमा में पांच हार्डकोर इनामी नक्सलियों का सरेंडर

रायपुर में सोल्जरथॉन का आयोजन, 1971 के भारत पाक युद्ध में जीत की मनाई 53वीं वर्षगांठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.