सुकमा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड समारोह में अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ से मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की बात कही. शाह रायपुर में नक्सलवाद के खिलाफ गरज रहे थे तो सुकमा में फोर्स को नक्सल फ्रंट पर बड़ी कामयाबी मिली. सुकमा में एक साथ पांच हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
25 लाख के इनामी माओवादियों का सरेंडर: सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सरेंडर करने वाले पांच नक्सलियों में एक नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों के ऊपर कुल 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. कुल एक नक्सल दंपत्ति समेत पांच हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इन सभी को छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत मदद पहुंचाई जाएगी.
नियद नेल्लानार और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का असर दिख रहा है. इन नीतियों से प्रभावित होकर आज 5 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है. जिनमें एक दंपति भी शामिल हैं. इन माओवादियों के ऊपर 25 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. सरेंडर करने वाले सभी माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आत्मसमर्पित नक्सलियों को जल्द सभी सुविधाएं शासन की तरफ से मुहैया कराई जाएंगी- किरण चौहान, एसपी, सुकमा
सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानिए: सुकमा में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उसमें धन्नी उर्फ कलमू माओवादी का नाम पहले आता है. इसकी उम्र 20 साल है. इसके ऊपर कुल 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह नक्सलियों की बटालियन नंबर एक का सदस्य है. इसके अलावा अनवेश उर्फ आकाश उर्फ वेट्टी भीमा है. इसके ऊपर भी आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह नक्सलियों की कंपनी नंबर 10 का सदस्य है.
सरेंडर करने वाले पांचों नक्सलियों की पूरी जानकारी |
---|
धन्नी उर्फ कलमू जोगी, उम्र 20 साल, 8 लाख का इनामी नक्सली अनवेश उर्फ आकाश उर्फ वेट्टी भीमा, उम्र 26 साल, 8 लाख का इनामी नक्सली मौसम महेश, उम्र 35 साल, 5 लाख का इनामी नक्सली हेमला मुन्नी, उम्र 33 साल, 2 लाख का इनामी नक्सली माड़वी पोज्जे, उम्र 33 साल, 2 लाख का इनामी नक्सील |
बस्तर में नक्सलियों की हो रही गिरफ्तारी: बस्तर में नक्सलियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी भी हो रही है. सुकमा में शनिवार को एक साथ सात नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया था. इसके अलावा बीजापुर से भी एक खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. इस तरह दो दिनों में बस्तर में लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है. सुरक्षाबलों के जवान और छत्तीसगढ़ पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.