छिंदवाड़ा।जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली के यूनिट हेडक्वार्टर कोटा में अग्निवीर सैनिक की भर्ती के लिए 1 से 8 जुलाई तक भर्ती का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के लिए बिहार पुलिस सर्विस में ड्राइवर की वैकेंसी भी निकली हैं. बरेली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट (से.नि.) कर्नल जया जेवियर ने बताया "जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली के यूनिट हेडक्वार्टर कोटा में जाट रेजीमेंट में भर्ती की तैयारियां की जा रही हैं."
1 से 8 जुलाई तक जिला स्तर पर होगी भर्ती
इसके अनुसार सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों/बैटल कैजुअल्टी और लीगली अडोप्टेड बेटों और जाट रेजीमेंट के सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के भाइयों और अन्य रेजीमेंट के सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के बेटों और भाइयों के लिए अग्निवीर सैनिकों की भर्ती की रैली 1 से से 8 जुलाई 2024 तक विभिन्न जिलो में होना है. इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, ट्रेडमैेन के लिये रैली भर्ती होना है.