पाकुड़: भारतीय वायु सेना के जवान ने पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड में अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. वायु सेना का जवान पंजाब के अमृतसर में पदस्थापित था. घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.
आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही पुलिस
जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना का जवान राहुल कुमार आनंद (26) शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था. जहां अपने ही घर में उसने खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना हिरणपुर थाना को दी. जानकारी मिलने के बाद हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया. हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था जवान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायु सेना का जवान राहुल कुमार आनंद अपने रिश्तेदार की शादी में घर आया था. हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में उसने आत्महत्या कर ली. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. घटना को लेकर ग्रामीण हैरान हैं.