छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा - second tallest tiranga Mainpat - SECOND TALLEST TIRANGA MAINPAT

छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा लहराया जाएगा. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

India second tallest tiranga
लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 8:47 PM IST

सरगुजा:छत्तीसगढ़ के शिमला में देश का दूसरा सबसे बड़ा झंडा लहराया जाएगा. इसके लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झंडा पार्क के लिए जगह का चिन्हांकन करने पहुंचे.उन्होंने नर्मदापुर में लगभग 20 एकड़ जमीन का चिन्हांकन किया है, जिसमें झंडा पार्क बनेगा.

मैनपाट में लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा (ETV Bharat)

झंडे की उंचाई होगी 415 फीट: इसे लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा, "हम मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिससे सैलानियों का आना जाना यहां बढ़े. इसके लिए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव जी से झंडा पार्क के लिए निवेदन किया गया था. कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. फंड भी स्वीकृत हो गया है. जल्दी ही इसका निर्माण काम शुरू हो जायेगा. यह तिंरगा झंडा देश का दूसरा सबसे बड़ा तिंरगा झंडा होगा, जिसकी ऊंचाई 415 फिट होगी.

नर्मदापुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा तिरंगा पार्क बनने जा रहा है. पार्क को लेकर सीएम से चर्चा की थी. सीएम ने तुरंत इसके निर्माण पर हामी भर दी. 20 एकड़ की सरकारी जमीन पर पार्क बनकर तैयार होगा. पार्क बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. -रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर विधानसभा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: दरअसल, विधायक रामकुमार टोप्पो छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के योजनाओं पर काम कर रहे हैं. सीतापुर विधानसभा का मैनपाट हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां हमेशा पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में मैनपाट के नर्मदापुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा तिंरगा पार्क बनने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

मैनपाट में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर ध्वस्त, बिजली-पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे ग्रामीण - lightning in Mainpat
सरगुजा में जान के दुश्मन बने जंबो, मचान पर बीत रही है गांव वालों की रात - elephants Fear in Sarguja Mainpat
मैनपाट के तिब्बती समुदाय ने मनाया बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिन, रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details