रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने और एग्जिट पोल के रुझान सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में दिन भर कयासों का दौर जारी है. दिनभर पार्टी के वरीय नेता क्षेत्र के नेताओं से बात कर आकलन करने में जुटे हैं कि वास्तव में चुनाव में मतदान की वास्तविक स्थिति क्या है . कयासों के बीच इंडिया ब्लॉक के ज्यादातर नेताओं ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के समय 400 प्लस का नारा देने वाली भाजपा का हाल हुआ था और उस समय एग्जिट पोल का जो हाल हुआ था वही हाल इस बार के एग्जिट पोल के रूझानों का भी होगा.
झामुमो प्रवक्ता ने एग्जिट पोल को नकारा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा के "अबकी बार 400 पार" के नारे का साथ देने के लिए कुछ एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा को 400 से अधिक सीटें दी थी, लेकिन हुआ क्या,यह सब जानते हैं. मनोज पांडेय ने कहा कि एक बड़ी एजेंसी ने इंडिया को स्पष्ट बहुमत दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अबकी बार उससे भी अधिक सीटों पर हमारी जीत होगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
55 से अधिक सीटें जीतने का दावा
मनोज पांडेय ने दावा करते हुए कहा कि हम और हमारा इंडिया गठबंधन 55 से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर के बाद भाजपा के प्रवक्ता नहीं मिलेंगे. मनोज पांडेय ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.