उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एकजुट होकर उत्तराखंड में उपचुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन, कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक - india alliance meeting

By election in Uttarakhand, india alliance meeting उत्तराखंड उपचुनाव को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है. आज कांग्रेस मुख्यालय में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में उपचुनाव की रणनीति तैयार की गई.

Etv Bharat
उत्तराखंड में उपचुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 3:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा की दोनों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में विपक्ष मजबूत हुआ है, इससे विपक्ष के प्रति जनता का रुझान बढ़ा है. इस तरह से उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत होने जा रही है.

बता दें रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों की बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान, भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी,सीपीआइ के नेशनल काउंसिल मेंबर समर भंडारी, उत्तराखंड महिला मंच की निर्मला बिष्ट, सिविल सोसाइटी से जुड़े लोग शामिल हुए. उनका कहना है कि इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हारने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेता एकजुट हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा को लेकर रणनीति तैयार की गई है.

उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में IND गठबंधन ने देश भर में बेहतर प्रदर्शन किया है. देश की जनता ने विपक्ष को मजबूत बनाया है कि प्रधानमंत्री मोदी मनमानी नहीं कर पाएं. माहरा का कहना है कि मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा में INDI गठबंधन मिलकर के दोनों विधानसभा में भारी बहुमत से जीतने में कामयाबी हासिल करेगा.

दरअसल मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन, बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशियों को इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी के लोगों ने पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है.

पढे़ं-उत्तराखंड उपचुनाव की जंग, 8 कैंडिडेट्स ने भरा नॉमिनेशन, मंगलौर में बना त्रिकोणीय समीकरण - By election in Uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details