दुमकाः जिला में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के प्रमुख प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें जरमुंडी से कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख, दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन और शिकारीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर आलोक सोरेन ने अपना नॉमिनेशन किया. सभी ने चुनावी मुद्दों को गिनाते हुए जीत का दावा किया है.
युवाओं को रोजगार देना मेरा प्रमुख मुद्दा- बसंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी के तौर पर दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए निवर्तमान विधायक और हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने नामांकन भरा. बसंत सोरेन ने एक सेट में नॉमिनेशन किया है. नामांकन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वैसे तो वर्तमान में मैं दुमका का विधायक हूं और मेरे प्रयास से यहां विकास के काफी कार्य हुए हैं पर इसके अतिरिक्त जो भी कार्य छूट गए हैं या फिर जनता की जो आकांक्षा है, उसे पूरी करना मेरी प्राथमिकता होगी.
बसंत सोरेन ने कहा कि वैसे इस बार का मेरा सबसे बड़ा मुद्दा होगा युवाओं को रोजगार देना. रोजगारपरक योजनाओं को धरातल पर लाकर युवाओं को काम देना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा के प्रत्याशी सामने होंगे और इलेक्शन में चुनौती तो होती ही है. हमेशा की तरह इस बार भी उन चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जाएगा.
मेरे किये गए कार्यों को देख जनता मुझे फिर देगी मौका- बादल पत्रलेख
दुमका जिला के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आज हेमंत सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने पर्चा दाखिल किया. नॉमिनेशन के बाद उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में जनता के हित में अनगिनत कार्य हुए हैं. इसके साथ ही मेरे कृषि विभाग में भी किसानों के लिए काफी काम हुआ, सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास हुआ है. इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए जनता मुझे एक बार फिर से अपनी सेवा का अवसर प्रदान करेगी.
बादल पत्रलेख ने कहा कि मुझे जो पांच वर्षों का अवसर मिला इसे पूरी तरह से मैं राज्य और अपने क्षेत्र की जनता को दिया है. लोगों का प्यार काफी मिला और यह सब देखकर लगता है कि एक बार फिर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया जा रहा है, यह उनका अपना मुद्दा है पर यहां के लोगों को सारी वास्तविकता की जानकारी है.