अलीगढ़ : जिले में मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के पास इंटरनेट की लाइन खींचने को लेकर बवाल हो गया. 'इंडी' गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह इस पर आपत्ति जताते हुए धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि उनको विश्वास में लेकर इंटरनेट की लाइन डालनी चाहिए थी. लेकिन, जिला प्रशासन ने ऐसा नहीं किया.
वहीं, इंडी गठबंधन के उम्मीदवार विजेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना की मांग की है. उन्होंने आशंका जताई कि ईवीएम में कुछ भी हो सकता है. चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि एक भी वोट की बेईमानी मंजूर नहीं है. अगर मतगणना के दौरान अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की गई, तो आंदोलन किया जाएगा. गुरुवार धनीपुर मंडी स्थित काउंटिंग स्थल पर इंटरनेट की लाइन बिछाने को लेकर विवाद हो गया. पिछले एक महीने से भीषण गर्मी में समाजवादी पार्टी के लोग टैंट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं.
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज जियो और एयरटेल के 20-22 लोग लाइन बिछा रहे थे. अगर इंटरनेट की लाइन की जरूरत थी तो एक महीने पहले क्यों नहीं यह कवायद की गई? ईवीएम के करीब पहुंचने वाले यह लोग कुछ भी कर सकते थे. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष मतगणना के लिए हर कदम पर हमें विश्वास में लिया जाए. उन्होंने कहा कि हमें लोगों से आशंका है . यह ईवीएम में कुछ भी कर सकते हैं. इन पर भरोसा नहीं है. अगर मतगणना में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की गई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि एक वोट की बेईमानी मंजूर नहीं है.