हमीरपुर: कांग्रेस बागियों और सुक्खू सरकार में जारी घमासान अभी भी जारी है. बागियों को जहां कांग्रेस द्वारा भाजपा के बिकाऊ उम्मीदवार कहा जा रहा है. वहीं, बागी नेता भी कांग्रेस पर निशाना साधने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप की इस कड़ी के बीच बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल में सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. इंद्र दत्त लखनपाल ने फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया.
भाजपा नेता का खुलासा
अपनी फेसबुक पोस्ट पर इंद्र दत्त लखनपाल ने लिखा कि मुख्यमंत्री हर मंच से कहते हैं कि विकास के लिए पैसा नहीं है. जबकि केएफडब्लयू बैंक जर्मनी ने चंबा में पनबिजली परियोजना बनाने के लिए 800 करोड़ का लोन स्वीकृत किया है. सबसे बड़ी बात कि इसमें से 90% राशि केंद्र सरकार बैंक को वापस करेगी. यानी सरकार के पास पिछले डेढ़ साल से 700 करोड़ रुपये पड़े हैं जो वापस भी खुद नहीं करने हैं.
सीएम सुक्खू पर आरोप
इंद्र दत्त लखनपाल ने सीएम पर तंज कसते हुए आगे लिखा कि नालायकी का आलम यह है कि मुख्यमंत्री सुक्खू को 50 बार शिकायत करने के बाद भी 1 रुपया खर्च नहीं कर पा रहे. एक तरफ साहब कहते हैं कि पैसा नहीं है और जो है वो इनसे खर्च नहीं हो रहा. 800 करोड़ में चंबा में कितने लोगों को रोजगार मिलता. उन्होंने कहा कि विधायकों को बिकाऊ कहने से सरकारें नहीं चलती हैं.
अकसर सीएम पर साधते हैं निशाना
गौरतलब है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं भाजपा के उम्मीदवार इंद्र दत्त लखनपाल सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार निशाना साधा चुके हैं. मुख्यमंत्री के बयान पर फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है. जिसके माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढे़ं: भाजपा OPS के पक्ष में या विरोध में, इसका जवाब दें जयराम ठाकुर: नरेश चौहान
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में कांग्रेस सरकार चंद दिनों की मेहमान, चुनाव में जनता सत्ता से करेगी बाहर'