जींद: उचाना विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को सबसे कम 32 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. दिल तोड़ देने वाली यह हार भुलाए नहीं भूली जा सकती. यह दर्द बीरेंद्र सिंह परिवार को पांच साल तक चुभता रहेगा. वैसे बृजेंद्र सिंह की हार का सबसे बड़ा कारण निर्दलीय प्रत्याशी बने. यदि सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता तो बृजेंद्र सिंह बड़े मतों से जीत दर्ज करते.
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र बीरेंद्र सिंह का गढ़ है. यहां से खुद बीरेंद्र सिंह पांच बार विधायक बने हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी भी यहां से विधायक रह चुकी हैं. इस बार बेटे बृजेंद्र सिंह को इसी सीट से विधानसभा जाना था, लेकिन वह मात्र 32 वोटों से हार गए. यह 32 वोटों का दर्द अगले विधानसभा चुनाव तक कम नहीं होगा. वैसे पहली बार बृजेंद्र सिंह के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने भी वोट मांगे थे, लेकिन इसके बावजूद बृजेंद्र सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा. यह पहली बार था जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीरेंद्र सिंह को अपना भाई बोलते हुए कहा था कि बृजेंद्र हमारा प्रिय भतीजा है, इसलिए वोट इसको ही देना.
उचाना कलां से निर्दलीय चुनाव लड़े वीरेंद्र घोघड़िया 31,456 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा निर्दलीय विकास 13,456 और दिलबाग संडील 7373 वोट लेकर बृजेंद्र सिंह का बड़ा नुकसान कर गए. इन चारों में जाट वोट बंट गया और गैर जाट वोटों से देवेंद्र अत्री जीत गए.
सफीदों विधानसभा में भी कांग्रेस की हार का कारण बने निर्दलीय :सफीदों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली 4037 वोटों से हारे हैं. इनकी हार का कारण भी निर्दलीय जाट प्रत्याशी ही बने. यहां से भाजपा का टिकट मांग रहे जसबीर देशवाल को टिकट नहीं मिला और वह निर्दलीय मैदान में कूद गए. जसबीर देशवाल ने 20,114 वोट हासिल किए. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बच्चन सिंह आर्य ने भी 8807 वोट लिए. यहां पर भी जाट वोट जसबीर देशवाल और सुभाष गांगोली में बंट गया और इसका लाभ रामकुमार गौतम को हुआ. सुभाष गांगोली इसी कारण 4037 वोटों से हार गए. सुभाष गांगोली पिछले विधानसभा चुनाव में पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के गांवों से जीत हासिल करते थे, लेकिन इस बार यहां जसबीर देशवाल ने भी आधे से अधिक वोट हासिल कर लिए.
नरवाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बागी बनी हार का कारण : नरवाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार का कारण उसकी ही बागी विद्या रानी बनी. विद्यारानी ने इस बार इनेलो के टिकट पर किस्मत आजमाई और वह 46,303 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. यहां पर भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी 11,499 वोटों से जीत गए. विद्या रानी यहां से दो बार 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार चुकी हैं. उनको कांग्रेस का टिकट नहीं मिला और वह इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ीं. दो बार चुनाव हारने के कारण उनके साथ सहानुभूति भी अच्छी रहीं. इसी कारण कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैण चुनाव हार गए.
इसे भी पढ़ें :Uchana Kala Haryana Election Result 2024 LIVE: उचाना कलां में हो गया "खेला", दुष्यंत चौटाला, बृजेंद्र सिंह हारे चुनाव
इसे भी पढ़ें :जींद में लगातार तीसरी बार खिला कमल, भाजपा के कृष्ण मिड्ढा जीते