दंतेवाड़ा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक ओर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था. वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के समेली गांव में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस ने हमला करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है.
पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला : दंतेवाड़ा जिले के समेली गांव में पूर्व सरपंच भीमा मंडावी पर 15 अगस्त को कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार से भीमा मंडावी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही उनके परिजनों ने घायल को आनन-फानन में कुआकोंडा अस्पताल लाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल पूर्व सरपंच की गंभीर स्थिति को देखते हुए कुआकोंडा अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर किया. फिलहाल, उसका इलाज जारी है.