नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस और आजादी के जश्न का अपना एक इतिहास रहा है. अगर मौजूदा पुरानी दिल्ली के इतिहास को खंगाला जाए, तो यहां स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कई पुरानी यादें मिलेंगी. जब देशभर में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब राजधानी की अधिकतर जनता वॉल सिटी के अंदर सीमित थी. इसी को अब पुरानी दिल्ली के नाम से जाना जाता है. आज भी यहां कहीं ऐसे बुजुर्ग मौजूद है, जो स्वतंत्रता दिवस की यादों को भूले नहीं हैं.
पुरानी दिल्ली की विशेषता है कि यहां स्वतंत्रता दिवस का दिन, आजादी के दिन के प्रतीक के रूप में ही नहीं, बल्कि एक विशेष त्योहार के रूप में मनाया जाता है. ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सामने मौजूद मटिया महल बाजार, मुगलकाल से है. यहां रहने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाइयां और प्रथम स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी देखा है. इसमें कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लाल किले के मंच पर हाथ भी मिलाया है. कुछ लोगों तो यहां तक कहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जितना जश्न पुरानी दिल्ली में मनाया जाता है, उतना पूरे देश में कहीं नहीं मनाया जाता.
प्रधानमंत्री से मिलाया था हाथ:मटिया महल बाजार में रहने वाले इस्लामुद्दीन नदीम ने बताया कि वे 82 साल के हैं, लेकिन जब देश आजाद हुआ था तब की यादें आज भी उनके जहन में ताजा हैं. उन्होंने बताया कि पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे वह अपने दोस्तों के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ मंच पर पहुंचे थे और जवाहरलाल नेहरू से हाथ भी मिलाया था. यह उनके लिए कभी न भूल पाने वाला पल था. उन्होंने आगे बताया कि जामा मस्जिद के आसपास ज्यादातर मुस्लिम आबादी रहती है. जिस तरह यहां आजादी का जश्न मनाया जाता है, ऐसा देश में कहीं भी नहीं मनाया जाता है. इस दौरान यहां की रौनक देखते ही बनती है. पुरानी दिल्ली के लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर लोग घर परिवार में विशेष पकवान बनाते थे, जिसे आसपास के घरों में बांटा जाता था. अमूमन अब दिवाली और ईद पर किया जाता है