नई दिल्लीःस्वतंत्रता दिवस के महापर्व से पूर्व देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है. दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो में किसी तरह की कोई हताहत ना हो, सुरक्षा में कहीं चूक ना रह जाए इसके लिए तगड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. जिसके तहत हजारों जवान दिल्ली मेट्रो के चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाहों से निगरानी करेंगे.
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा चलाई जा रही दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में CISF के साढ़े 12 हजार जवान तैनात किए गए हैं. जो सघन चेकिंग के साथ संदिग्धों पर पैनी नजर रख रहे हैं, जिससे स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके.
- दिल्ली मेट्रो में एक दिन में करीब 65 लाख लोग सफर करते हैं.
- 65 लाख लोगों की चेकिंग और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के जवान बखूबी निभा रहे हैं.
- सीआईएसएफ जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं
- सुरक्षा जांच के भी अत्याधुनिक उपकरण जवानों के पास हैं.
- औसत देखें तो एक सीआईएसएफ का जवान पर 520 यात्रियों का जिम्मा है.
- सघन जांच के चलते मंगलवार को मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतार लगी रही.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी में पूरा देश जुटा हुआ है. दिल्ली में लालकिले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए एजेंसियों ने कमर कस ली है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेट्रो में रोजाना करीब 65 लाख लोग सफर करते हैं और मेट्रो की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास है. सीआईएसएफ ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए 12 हजार 500 सीआईएसएफ जवान तैनात किए गए हैं. सीआईएसएफ जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. सुरक्षा जांच के भी अत्याधुनिक उपकरण जवानों के पास हैं. सीआईएसएफ जवान एक एक यात्री की जांच कर प्रवेश देते हैं. इसके साथ ही अन्य अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्त करते हैं.
मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतार
सीआईएफ जवानों द्वारा यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है. इस जांच में समय लग रहा है. सुबह मेट्रो से ऑफिस जाने वाले यात्रियों का दबाव ज्यादा होता है. मंगलवार सुबह जब दिल्ली वाले अपने गंतव्य स्थान के लिए दिल्ली मेट्रो में पहुंचे तो वहां उन्हें जांच के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ा. जांच के चलते मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतार लग रही है.
DMRC ने पहले ही दी थी जानकारी