उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में ट्रांसपोर्टरों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जानिये क्या है मामला - transporters indefinite strike - TRANSPORTERS INDEFINITE STRIKE

vikasnagar transporters strike, transporters indefinite strike विकासनगर में ट्रांसपोर्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. ट्रांसपोर्टरों की ये हड़ताल माइनिंग कंपनी के कर्मियों और ट्रक संचालकों के बीच हुए विवाद के बाद शुरू हुई है.

Etv Bharat
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ट्रांसपोर्टर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 10:47 PM IST

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ट्रांसपोर्टर (Etv Bharat)

विकासनगर:2 दिन पहले माइनिंग कंपनी और वाहन संचालकों के बीच हुई मारपीट को लेकर डन डंपर जन कल्याण समिति ने हल्ला बोल दिया है. डंपर संचालकों ने कंपनी पर तानाशाही और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
माइनिंग कंपनी के कर्मियों और ट्रक संचालन के बीच हुए विवाद और मारपीट का मामला टूट पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते धूम डंपर जन कल्याण समिति के बैनर तले ट्रक में डंपर संचालक कौन है कंपनी पर तानाशाही और पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. खनन विभाग के साथ ही कंपनी को प्रदेश सरकार ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए काम करना चाहिए. ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि माइनिंग कंपनी प्रदेश में भय का माहौल बना रहा है. पुलिस भी माइनिंग कंपनी के प्रभाव में आकर एक तरफा कार्रवाई कर रही है.

उन्होंने कहा चालकों परिचालकों सहित ट्रांसपोर्टरों पर मुकदमें दर्ज कर रही है. जिससे आक्रोश पनप रहा है. डंपर जन कल्याण समिति ने चेतावनी दिए की हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती.ट्रांसपोर्टर हरेंद्र बालियान ने कहा जब तक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तत तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांज की मांग की है.

Last Updated : Aug 21, 2024, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details