झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बेबी देवी के आवास के समक्ष पोषण सखियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी, पुनः नौकरी पर रखने की मांग - Protest In Bokaro

Indefinite Protest Of Poshan Sakhi. बोकारो में पोषण सखियों का धरना-प्रदर्शन जारी है. इस दौरान पोषण सखियां मंत्री बेबी देवी के आवास के समक्ष मांगों को लेकर डटी हुईं हैं और मांगों को लेकर नारेबाजी कर रही हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-March-2024/mantri_15032024154000_1503f_1710497400_884.jpg
Indefinite Protest Of Poshan Sakhi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:11 PM IST

बोकारो में मंत्री बेबी देवी के आवास के समक्ष धरना पर बैठीं पोषक सखी संघ से जुड़ी महिलाएं.

बोकारोः डुमरी विधानसभा के भंडारीदह में झारखंड सरकार में मंत्री बेबी देवी के आवास के समक्ष पोषण सखियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार छठवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले पोषण सखियों ने प्रदर्शन किया.

पोषण सखियों को पुनः नौकरी पर रखने की मांग

एक अप्रैल 2022 को निर्गत पत्र को लेकर सभी पोषण सखियां आंदोलनरत हैं. इनकी मुख्य मांग विभाग के आदेश को निरस्त कर सभी पोषण सखियों को पुनः नौकरी पर रखना है. इस दौरान धरना पर बैठीं पोषण सखियों ने कहा कि राज्य सरकार ने नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार ने अब तक वादा नहीं निभाया है. पोषण सखी संघ में शामिल महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से स्वयंसेवक का नाम चेंज कर पुनः नौकरी पर रखा गया है उसी तरह राज्य सरकार पोषण सखियों की नौकरी वापस करें.

सरकार सिर्फ पिला रही आश्वासन की घुट्टी

इस मौके पर एकीकृत पोषण सखी संघ की प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि हम लोगों की मांगों को लेकर पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता हुई थी. 12 मार्च को पुनः वर्तमान सीएम चंपाई सोरेन से वार्ता हुई थी. जिसमें सीएम ने आश्वस्त किया था कि विभागीय सचिव से मिलकर पोषण सखियों के हित में काम किया जाएगा, लेकिन अब तक सिर्फ सरकरा आश्वासन की घुट्टी ही पिला रही है. अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जाती है, तब तक पोषण सखियों का आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details