राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

813वां उर्स: जायरीन की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाई उर्स स्पेशल ट्रेनें - TRAINS IN AJMER URS

अजमेर उर्स में जायरीन की बढ़ती आवक को देखते हुए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की है.

trains in ajmer urs
अजमेर उर्स (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 8:40 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:02 PM IST

अजमेर:सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में जायरीन की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों में बढ़ोतरी की है. इस बार उर्स में 9 उर्स स्पेशल ट्रेनों की जोड़ी चलाई जा रही है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट और आरक्षण काउंटर लगाए गए हैं. दरगाह में भी टिकट बुकिंग काउंटर खोला गया है. जायरीन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.

रेलवे ने बढ़ाई उर्स स्पेशल ट्रेनें (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर उत्तर पश्चिम रेल मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक और मेला अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में अजमेर दरगाह में आने वाले जायरीन की आवक ज्यादा है. शर्मा ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले अभी तक 20 प्रतिशत राजस्व अधिक मिला है और यह बढ़कर और भी अधिक होगा. उन्होंने बताया कि जायरीन की संख्या बढ़ते देख उर्स स्पेशल ट्रेन में भी बढ़ोतरी की गई है. पहले 7 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जिसको बढ़ाकर अब 9 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनिंग संचालित की जा रही है.

पढ़ें: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स, पीएम की ओर से किरेन रिजिजू ने पेश की चादर, पढ़ा संदेश

उन्होंने बताया कि मुख्यालय से एक और उर्स स्पेशल ट्रेन की डिमांड की जा रही है. बातचीत में उन्होंने बताया कि उर्स में महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से काफी संख्या में जायरीन आ रहे है. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो अतिरिक्त काउंटर आरक्षण कार्यालय में लगाए गए हैं, जो 24 घंटे खुले हैं. तीन काउंटर बुकिंग कार्यालय में भी खोले गए हैं. इसके अलावा एक अतिरिक्त क्लॉक रूम और अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर दरगाह आरक्षण कार्यालय में खोला गया है. मदार और दौराई स्टेशन पर भी अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गए हैं. यहां सभी काउंटर के संचालन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा के भी है पुख्ता इंतजाम:उन्होंने बताया कि उर्स स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात हैं. इन गाड़ियों में अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर 130 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है. आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से 'मे आई हेल्प यू बूथ' की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि उर्स स्पेशल ट्रेनों में ऑनलाइन रिजर्वेशन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

यह है उर्स स्पेशल ट्रेनें:अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेनों में अजमेर-बांद्रा, अजमेर- नांदेड़, तिरुपति - मदार जंक्शन, आजमगढ़- मदार जंक्शन, अजमेर- काचीगुड़ा, अजमेर- हैदराबाद और अजमेर-तिरुपति उर्स स्पेशल ट्रेन शामिल है. इसमें अप और डाउन ट्रेन दोनों शामिल हैं.

रात 2 बजे आएंगे पाकिस्तानी जायरीन: अजमेर रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले जायरीन ट्रेन से सोमवार रात को 2 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. चेतक एक्सप्रेस में अतिरिक्त दो कोच पाक जायरीन के जत्थे के लिए लगाए गए हैं. करीब 105 जायरीन अजमेर आ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक हो चुकी है. रात को रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक सुरक्षा के मध्य नजर खाली करवाया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियां हर पाक जायरीन की जांच पड़ताल के बाद उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ेगी.

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details