अजमेर:सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में जायरीन की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों में बढ़ोतरी की है. इस बार उर्स में 9 उर्स स्पेशल ट्रेनों की जोड़ी चलाई जा रही है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट और आरक्षण काउंटर लगाए गए हैं. दरगाह में भी टिकट बुकिंग काउंटर खोला गया है. जायरीन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.
अजमेर उत्तर पश्चिम रेल मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक और मेला अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में अजमेर दरगाह में आने वाले जायरीन की आवक ज्यादा है. शर्मा ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले अभी तक 20 प्रतिशत राजस्व अधिक मिला है और यह बढ़कर और भी अधिक होगा. उन्होंने बताया कि जायरीन की संख्या बढ़ते देख उर्स स्पेशल ट्रेन में भी बढ़ोतरी की गई है. पहले 7 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, जिसको बढ़ाकर अब 9 जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनिंग संचालित की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मुख्यालय से एक और उर्स स्पेशल ट्रेन की डिमांड की जा रही है. बातचीत में उन्होंने बताया कि उर्स में महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से काफी संख्या में जायरीन आ रहे है. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो अतिरिक्त काउंटर आरक्षण कार्यालय में लगाए गए हैं, जो 24 घंटे खुले हैं. तीन काउंटर बुकिंग कार्यालय में भी खोले गए हैं. इसके अलावा एक अतिरिक्त क्लॉक रूम और अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर दरगाह आरक्षण कार्यालय में खोला गया है. मदार और दौराई स्टेशन पर भी अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गए हैं. यहां सभी काउंटर के संचालन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है.