कांकेर: कांकेर में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गुरुवार को आरोपियों ने घुम्मड मल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दुकान का शटर तोड़कर दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गुरुवार को चोरी की घटना की थी. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. सीसीटीवी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इरफान राजा और इमरान खान को अरेस्ट कर लिया.
सीसीटीवी ने पहुंचाया जेल: आरोपियों ने बेहद शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान का शटर तोड़ा उसके बाद दुकान से नगदी और सामान की चोरी की. पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो दो चोर चोरी करते दिखे. फुटेज की बारीकी से जांच की गई और पतासाजी की गई तो दो युवकों के नाम सामने आए. दोनों के नाम इरफान राजा और इमरान खान थे. उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों पर कुल 64 हजार की चोरी का आरोप है.