रांची: रामनवमी के एक दिन पूर्व मंगलवार को रांची के बाजार में जमकर बांस की बिक्री हुई, लेकिन बांस की कीमतों में खासा उछाल देखा गया. शहर में जो बांस सोमवार तक 70 से 80 रुपए में उपलब्ध थे, वह बांस मंगलवार को 200 से 300 रुपए तक बिक्री हुई. वहीं जो बांस कुछ दिनों पहले तक 70 से 80 रुपए में आसानी से बाजार में मिल रहे थे, वह बांस 100 से 150 रुपए तक बिक्री हुई. वहीं जो बांस सोमवार तक 150 से 200 रुपए तक मिल रहे थे, वह बांस मंगलवार को 300 रुपए तक बिक्री हुई.
रांची के बाजार में हरे बांस से पटे
रांची के कोकर, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, हरमू चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों के बाजार हरे बांस से पटे हैं. रामनवमी को लेकर बांस की मांग बढ़ गई है. बांस खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि इस वर्ष बांस की कीमत में खासा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले वर्ष की तुलना में बांस की कीमत बढ़ गई है.
कारोबारियों को बांस की खरीद पड़ी महंगी
वहीं इस संबंध में बांस बेच रहे कारोबारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से 80 से 100 रुपए तक की बांस खरीद कर लाते हैं. जिसे शहरी क्षेत्र में 150 से 175 रुपए में बेचते हैं. वहीं बड़े बांस की खरीद ही 150 रुपए पड़ रही है. इस कारण बड़े बांस की बिक्री 200 से 250 रुपए तक की जा रही है.