ETV Bharat / entertainment

कौन हैं जैनब रावजी?, जो हैं जेठानी शोभिता धुलिपाला से 7 साल बड़ीं, बनेंगी नागार्जुन के छोटे बेटे की पत्नी - WHO IS ZAINAB RAVDJEE

नागार्जुन के छोटे बेटे-एक्टर अखिल अक्किनेनी ने बीते मंगलवार को सगाई कर ली. आइए जानते हैं कि नागार्जुन की होने वाली बहू कौन है?

Akhil Akkineni-Zainab ravdjee
अखिल अक्किनेनी-जैनब रावजी (Eenadu.Net)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 27, 2024, 11:34 AM IST

हैदराबाद: साउथ मेगास्टार नागार्जुन ने बीते मंगलवार, 26 नवंबर को अपने छोटे बेटे और नागा चैतन्य के स्टेप-ब्रदर अखिल अक्किनेनी की सगाई का एलान किया. उन्होंने ये खुशी का पल फैंस संग साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीर शेयर की. यह गुड न्यूज सामने आते ही लोग नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो गए हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जैनब रावजी कौन हैं? तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

लगभग 5 महीने पहले नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे-एक्टर नागा चैतन्य की सगाई की खुशखुबरी दी थी. 8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की. कपल ने सगाई की खास तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की थी. 5 महीने के बाद नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे-एक्टर अखिल की सगाई ब्लॉगर जैनब रावजी से कराई है.

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी से करने का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. प्लीज यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके बहुत सारा आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें'.

कौन है जैनब रावजी?

जैनव रावजी की फैमिली
जैनव रावजी, उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं. जैनब की मां का नाम अमीना रावजी है. जैनव हैदराबाद में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं. भारत के अलावा वह दुबई और लंदन में भी रह चुकी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुल्फी रावजी का नाम कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. जैनब का एक भाई भी है, जिनका नाम जैन रावजी है. जैन जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह हैदराबाद में पैदा हुई और यहीं पली-बढ़ी. वर्तमान में मुंबई में रहती हैं.

जैनब की शिक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैनब ने सात साल की उम्र में पेंटिंग शुरू कर दी थी. उनके गुरु कोई और नहीं बल्कि फेमस आर्टिस्ट एमएफ हुसैन थे. उन्होंने हैदराबाद में गीतांजलि और नस्र स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद वह हाई एजुकेशन के लिए हैमस्टेक कॉलेज ऑफ क्रिएटिव एजुकेशन, जो फैशन और इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई के लिए फेमस है, से पढ़ाई की. क्रिएटिवी में रुचि होने के कारण जैनब ने फाइन आर्ट में डिग्री हासिल की.

जैनब का करियर
इंस्टाग्राम के अनुसार, जैनब एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जो स्किनकेयर से जुड़ी चीजे बनाती हैं. इसके अलावा वह एक बेस्पोक परफ्यूमर और आर्टिस्ट भी हैं. वह अपनी शानदार पेंटिंग के लिए भी जानी जाती हैं. उनके काम को हैदराबाद में रिफ्लेक्शन सहित कई एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है.

जैनब रावजी ने 2004 में निर्देशक एमएफ हुसैन की फिल्म मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसी फिल्म के जरिए उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को आगे नहीं बढ़ाया.

अखिल और जैनब के बीच एज गैप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी के बीच 9 साल का अंतर हैं. अखिल का जन्म अप्रैल 1994 में नागार्जुन और अमला के परिवार में हुआ था. उन्होंने विदेश में अपना एजुकेशन पूरा किया. इसके वह हैदराबाद वापस लौट आए. वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. वर्तमान में अखिल की उम्र 30 साल है. जबकि जैनब की उम्र 39 साल है.

जैनब रावजी का नेटवर्थ
जैनब के नेटवर्थ का सही-सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है. हालांकि वह एक स्ट्रॉन्ग फैमिली बैकग्राउंड से आती है, साथ ही वह एक बेहतरीन आर्टिस्ट, स्कीन केयर और ब्लॉगर है, तो उनका नेटवर्थ अच्छा-खासा हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साउथ मेगास्टार नागार्जुन ने बीते मंगलवार, 26 नवंबर को अपने छोटे बेटे और नागा चैतन्य के स्टेप-ब्रदर अखिल अक्किनेनी की सगाई का एलान किया. उन्होंने ये खुशी का पल फैंस संग साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीर शेयर की. यह गुड न्यूज सामने आते ही लोग नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो गए हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जैनब रावजी कौन हैं? तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

लगभग 5 महीने पहले नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे-एक्टर नागा चैतन्य की सगाई की खुशखुबरी दी थी. 8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की. कपल ने सगाई की खास तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की थी. 5 महीने के बाद नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे-एक्टर अखिल की सगाई ब्लॉगर जैनब रावजी से कराई है.

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी से करने का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. प्लीज यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके बहुत सारा आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें'.

कौन है जैनब रावजी?

जैनव रावजी की फैमिली
जैनव रावजी, उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं. जैनब की मां का नाम अमीना रावजी है. जैनव हैदराबाद में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं. भारत के अलावा वह दुबई और लंदन में भी रह चुकी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुल्फी रावजी का नाम कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. जैनब का एक भाई भी है, जिनका नाम जैन रावजी है. जैन जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह हैदराबाद में पैदा हुई और यहीं पली-बढ़ी. वर्तमान में मुंबई में रहती हैं.

जैनब की शिक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैनब ने सात साल की उम्र में पेंटिंग शुरू कर दी थी. उनके गुरु कोई और नहीं बल्कि फेमस आर्टिस्ट एमएफ हुसैन थे. उन्होंने हैदराबाद में गीतांजलि और नस्र स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद वह हाई एजुकेशन के लिए हैमस्टेक कॉलेज ऑफ क्रिएटिव एजुकेशन, जो फैशन और इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई के लिए फेमस है, से पढ़ाई की. क्रिएटिवी में रुचि होने के कारण जैनब ने फाइन आर्ट में डिग्री हासिल की.

जैनब का करियर
इंस्टाग्राम के अनुसार, जैनब एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जो स्किनकेयर से जुड़ी चीजे बनाती हैं. इसके अलावा वह एक बेस्पोक परफ्यूमर और आर्टिस्ट भी हैं. वह अपनी शानदार पेंटिंग के लिए भी जानी जाती हैं. उनके काम को हैदराबाद में रिफ्लेक्शन सहित कई एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है.

जैनब रावजी ने 2004 में निर्देशक एमएफ हुसैन की फिल्म मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसी फिल्म के जरिए उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को आगे नहीं बढ़ाया.

अखिल और जैनब के बीच एज गैप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी के बीच 9 साल का अंतर हैं. अखिल का जन्म अप्रैल 1994 में नागार्जुन और अमला के परिवार में हुआ था. उन्होंने विदेश में अपना एजुकेशन पूरा किया. इसके वह हैदराबाद वापस लौट आए. वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. वर्तमान में अखिल की उम्र 30 साल है. जबकि जैनब की उम्र 39 साल है.

जैनब रावजी का नेटवर्थ
जैनब के नेटवर्थ का सही-सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है. हालांकि वह एक स्ट्रॉन्ग फैमिली बैकग्राउंड से आती है, साथ ही वह एक बेहतरीन आर्टिस्ट, स्कीन केयर और ब्लॉगर है, तो उनका नेटवर्थ अच्छा-खासा हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.