मुजफ्फरपुरःमुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स में एक कबाड़ दुकान में रेड की गई. इस दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा. टीम गुरुवार को पहुंची थी. करीब 7 घंटे तक रेड की गई. इस दौरान टीम दुकानदार के घर पर भी रेड की. घर के सदस्यों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. देर शाम तक छापेमारी होती रही.
मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स का छापाः मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर मारीपुर का है. जहां एक कबाड़ दुकान में इनकम टैक्स अधिकारियों ने घंटों छापेमारी की. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी. टीम कबाड़ दुकान में छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया. उसके बाद टीम ने दुकान से करीब एक किलोमीटर स्थित कबाड़ी दुकानदार के घर पर छापेमारी की है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः छापेमारी के दौरान किसी भी सदस्य को घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. चर्चा है की कुछ ही वर्ष के अंदर दुकानदार ने अकूत संपति अर्जित की है. जिसके संबंध में किसी ने इनकम टैक्स विभाग को गुप्त सूचना दे दी थी. हालांकि छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है.
शहर में चर्चा का विषयः इधर, शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना रहा. हर तरफ यही चर्चा होती रही कि कबाड़ी दुकानदार के घर और दुकान में छापेमारी की गई है जो हैरान करने वाला है. लोग चर्चा करते रहे कि कबाड़ से कितना कमा लिया जो इनकम टैक्स को आना पड़ा.
यह भी पढ़ेंःलाखों का सोना लूटकर गया था वैष्णो देवी के दर्शन करने, मंदिर से निकलते ही पुलिस ने धर दबोचा - GOLD LOOT IN MUZAFFARPUR