रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले मुख्यालय रुद्रपुर में प्लाईवुड कारोबारी और फर्नीचर हाउस में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक दस्तावेजों को खंगालती रही. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की 6 टीम लखनऊ से पहुंची थी.
दरअसल, उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक फर्नीचर की दुकान और प्लाईवुड कारोबारी के संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. देर शाम तक आयकर विभाग की टीम कारोबारी के संस्थान के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही. इस दौरान किसी को भी दुकान में प्रवेश नहीं करने दिया गया. छापेमारी के दौरान दिनभर दुकान के बाहर व्यापारियों का तांता लग रहा.