उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयकर विभाग की 6 टीमों ने प्लाईवुड कारोबारी के यहां मारा छापा, खंगाले दस्तावेज, कर्मचारियों से भी पूछताछ - Rudrapur Income Tax Raid - RUDRAPUR INCOME TAX RAID

Income Tax Raid in Rudrapur रुद्रपुर में उस वक्त प्लाईवुड कारोबारी और फर्नीचर हाउस के व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जब अचानक से आयकर विभाग की टीम ने रेड की. रेड के दौरान टीम ने कई दस्तावेज खंगाले.

Rudrapur Income Tax Raid
आयकर विभाग की छापेमारी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 6:40 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले मुख्यालय रुद्रपुर में प्लाईवुड कारोबारी और फर्नीचर हाउस में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिससे मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक दस्तावेजों को खंगालती रही. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की 6 टीम लखनऊ से पहुंची थी.

दरअसल, उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक फर्नीचर की दुकान और प्लाईवुड कारोबारी के संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. देर शाम तक आयकर विभाग की टीम कारोबारी के संस्थान के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही. इस दौरान किसी को भी दुकान में प्रवेश नहीं करने दिया गया. छापेमारी के दौरान दिनभर दुकान के बाहर व्यापारियों का तांता लग रहा.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे आयकर विभाग की टीम 6 वाहनों से रुद्रपुर पहुंची. जिसके बाद टीम ने विनायक प्लाई और फर्नीचर हाउस में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों से टीम ने पूछताछ भी की. सुबह से लेकर शाम तक आयकर विभाग की टीम दस्तावेज को खंगालने में जुटी रही.

इतना ही नहीं आयकर विभाग की टीम एलाइंस कॉलोनी स्थित एक घर में भी पहुंची. जहां पर टीम को घर पर ताले जड़े हुए मिले. जिसके बाद टीम बैरंग ही वापस लौट आई. उधर, आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से रुद्रपुर के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. वहीं, संस्थान के बाहर व्यापारियों का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान पुलिस फोर्स भी मुस्तैद दिखाई दी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details