बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्शन में IT और EOU, मोतिहारी में जमीन कारोबारी और रक्सौल में व्यवसायी के ठिकानों पर छापे - EOU RAID IN MOTIHARI

मोतिहारी में दो जगहों पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. जमीन कारोबारी और रक्सौल के बड़े व्यवसायी के घर ये छापा परा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 1:59 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 2:20 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दो जगहों पर केंद्रीय एजेंसियों ने छापेमारी की है. जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में पतौरा स्थित जमीन कारोबारी नीरज सिंह और रक्सौल थाना क्षेत्र के एक कारोबारी अजय मस्करा के आवास पर छापा मारा गया है. इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने घर के अंदर छानबीन की और पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग और ईओयू की टीम ने इन दोनों जगहों पर छापेमारी की है.

नीरज सिंह के आवास पर हुई छापेमारी: आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसी की टीम ने छतौनी थाना के सहयोग से रेड डाली है. केंद्रीय एजेंसी मोतिहारी के पतौरा में घर बनाकर रहने वाले जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पर पहुंची, जहां लगभग 3 घंटे से छापामारी चल रही है. नीरज कुमार सिंह बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करते हैं.

मोतिहारी में दो जगहों पर छापेमारी (ETV Bharat)

कम समय में बने अकूत सम्पत्ति के मालिक: बता दें कि जमीन के कारोबार से बहुत ही कम समय में नीरज सिंह अकूत सम्पत्ति के मालिक बन गए. जमीन के कारोबार का उनका एक सिंडिकेट भी है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम स्थानीय थाना पुलिस के साथ नीरज सिंह के आवास पर पहुंची है. वहीं उनके घर पर कागजातों के अलावा कम्प्यूटर सिस्टम की जांच की जा रही है. वहीं कहा जा रहा है कि बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के नीरज सिंह करीबी हैं.

रक्सौल के बड़े व्यवसायी के घर छापा: उधर रक्सौल के सब्जी मंडी और मुख्य सड़क स्थित एक बड़े व्यवसायी अजय मस्करा के दो जगहों पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. अजय मस्करा का रक्सौल में कई शो रुम है और वह रक्सौल के लैंड लॉर्ड माने जाते हैं. उनके दो जगह स्थित घर पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की बात सामने आ रही है. हालांकि अजय मस्करा के यहां से कुछ कागजातों को जब्त किए जाने की बात सामने आई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें-गया में ईडी की कार्रवाई: IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर सुनील कुमार के आवास और होटल में छापेमारी - GAYA ED RAIDS

Last Updated : Jan 4, 2025, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details