बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश आज वाल्मीकि नगर दौरे पर, 120 करोड़ की लागत से बने सभागार और अतिथि गृह का करेंगे लोकार्पण - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

Nitish Kumar Valmiki Nagar Visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वाल्मीकि नगर में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार का वाल्मीकि नगर दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 8:47 AM IST

पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारआज वाल्मिकी नगर का दौरा करेंगे. सीएम वहां अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और अतिथि गृह का लोकार्पण करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास 6 मई 2022 को किया गया था. वहीं, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ सीएम आवास से मार्च में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया था. अब एक बार फिर से लोकार्पण करने जा रहे हैं.

समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं सीएम: इस कार्यक्रम में सीएम के अलावे जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ संबंधित विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री बाढ़ को लेकर वाल्मीकि नगर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.

कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस:120 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है. कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 500 लोगों की है. कन्वेंशन सेंटर में बहुउद्देशीय सभागार, आधुनिक ऑडियो और वीडियो उपकरण लगाए गए हैं. पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. कन्वेंशन सेंटर के अलावे मुख्यमंत्री अतिथि गृह परिसर का भी लोकार्पण करेंगे. गंडक बराज के किनारे 100 कमरों का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अतिथि ग्रह का निर्माण कराया गया है. इससे वाल्मिकी नगर घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी.

क्या बोले जिलाधिकारी?:पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि लगभग 106 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पर्यटन नगरी वाल्मिकी नगर को नई पहचान देने और विकसित करने और पर्यटकों को आवास सुविधा देने के लिए अंतर्राषट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है. 6 मार्च को सीएम ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था, अब 27 जून को इसका लोकार्पण करने आएंगे.

ये भी पढ़ें:27 जून को वाल्मीकीनगर पहुंचेंगे CM नीतीश, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लेंगे जायजा - Convention Center

ABOUT THE AUTHOR

...view details