उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम योगी बोले- हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा आवास - गोरखपुर विकास प्राधिकरण योगी

सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर के गीडा में करीब 1000 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गीडा नई ऊंचाई को छू रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 6:42 PM IST

सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर के गीडा में करीब 1000 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब देश और प्रदेश में सकारात्मक सरकार चुनकर आती है तो समाज के विकास के साथ-साथ देश और प्रदेश भी उन्नति के रास्ते पर चल पड़ता है. लोगों की जरूरत के हिसाब से आवासीय और औद्योगिक योजनाओं को धरातल पर उतरने में भी कामयाबी मिलती है. यही वजह है कि मौजूदा समय में डबल इंजन की सरकार में करीब 4 करोड़ गरीब परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है. यूपी में 56 लाख लोगों को आवास की सुविधा दी गई है. इस रास्ते पर गोरखपुर भी बहुत मजबूती से चलता दिखाई दे रहा है. यहां के लोगों की आवास की जरूरत को पूरा करने में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण और गोरखपुर विकास प्राधिकरण पूरी मजबूती से जुटा है. विभिन्न आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने के साथ हर आय वर्ग के लोगों के लिए आवास की सुविधा उसमें दे रहा है. यही नहीं, औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना से रोजगार के भी बड़े अवसर उपलब्ध होंगे और पलायन रुकेगा.

सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर के गीडा में करीब 1000 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गीडा नई ऊंचाई को छू रहा है. करीब 5500 एकड़ क्षेत्रफल में धुरियापार में एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है. जहां बड़े-बड़े उद्योग स्थापित होंगे. इसके औद्योगिक गलियारे देश-विदेश के औद्योगिक घरानों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

650 करोड़ की आवासीय योजना लांच

सीएम योगी ने इस दौरान गीडा की कालेसर जीरो पॉइंट के पास में स्थापित होने जा रही 650 करोड़ की आवासीय योजना को लांच किया. इस दौरान 300 करोड़ रुपये से स्थापित होने जा रही प्लास्टिक की रीसायकल यूनिट का भी शिलान्यास उनके हाथों हुआ, जो फूड पैकेजिंग के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक उत्पाद तैयार करने में सफल होगी. इससे करीब बारह सौ लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. योगी ने कहा कि किसी भी पदार्थ के लिए पैकेजिंग का बड़ा महत्व होता है. प्रोडक्ट कितना भी अच्छा हो अगर उसकी पैकेजिंग अच्छी नहीं होगी तो बाजार में उसके प्रति आकर्षण कम होगा. खरीदार उन्हीं पदार्थों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं जो देखने में भी आकर्षक लगे. उन्होंने पैकेजिंग के अपने एक मजाकिया उदाहरण को फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन के साथ जोड़ा. उपस्थित जन समूह से कहा कि जिस प्रकार रवि किशन को उनकी फिल्मों में पूरी डेंटिंग पेंटिंग के साथ आप देखते हैं, समझिए वैसे ही किसी भी प्रोडक्ट को भी पैकेजिंग एक डेंटिंग पेंटिंग का आवरण देता है. कहा कि गोरखपुर का औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) उद्योगों की स्थापना का बड़ा केंद्र बन चुका है और 5000 नए रोजगार नए उद्योगों की स्थापना के साथ सृजन होने वाले हैं.

विकसित गोरखपुर के लिए औद्योगिक निवेश आवश्यक

सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास प्रतिभाशाली युवा तो हैं, लेकिन उसकी स्केल को स्किल में बदलने की आवश्यकता है. उसके लिए गीडा में नाईलेट संस्था स्थापित हो चुकी है, जहां से कंप्यूटर के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कहा कि भारत के लिए और विकसित गोरखपुर के लिए औद्योगिक निवेश भी आवश्यक है, इसलिए उसी प्रकार की सकारात्मक वातावरण में जब सरकार अच्छी नीयत से कार्य करती तो उसके अच्छे परिणाम भी सामने आते हैं. यहां पर औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए यहां के प्रशासन को, पुलिस को, जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों को और यहां की जनता जनार्दन को खास तौर पर बधाई देता हूं. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण कालेसर में अपनी जो आवास योजना लॉन्च करने जा रहा है, उसमें पांच प्रकार के भूखंड और निर्बल और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए आवास/ फ्लैट बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में पवित्र धामों का हो रहा कायाकल्प, अयोध्या का उदाहरण आपके सामने

यह भी पढ़ें : डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता के लिए 75 जिलों में चलेगा स्पेशल मिशन: मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details