देहरादून:उत्तराखंड में बुजुर्गों को अब वृद्धावस्था पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि समाज कल्याण विभाग बुजुर्गों के खाते में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करने जा रहा है. साथ ही 30 अक्टूबर को 60 साल पूरा करने वाले 10 हजार बुजुर्गों का विभाग ने डाटा तैयार कर लिया है. वहीं, इस पहल से बुजुर्गों में खुशी की लहर है.
वृद्धावस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों को नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर:समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों को दफ्तरों के चक्कर नहीं कटने पड़ेंगे, क्योंकि विभाग वृद्धावस्था पेंशन की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अक्सर बुजुर्गों को पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. दस्तावेजी प्रक्रिया में समय लगने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने इस समस्या का समाधान कर दिया है.
10 हजार बुजुर्गों का डाटा तैयार:प्रकाश चंद्र ने बताया कि विभाग ने पूरे प्रदेश में सर्वे कर साढ़े 59 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आंकड़ा इकट्ठा किया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पेंशन के पात्र बुजुर्गों को उनके 60 वर्ष पूरे होते ही लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे लोगों की संख्या 9,440 है, जिनमें से उधमसिंह नगर में सबसे अधिक नए बुजुर्ग मिले हैं.