हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Success story: 3 सगे भाइयों की एक साथ लगी नौकरी, रेहड़ी चालक ने मंत्री की गाड़ी रुकवाकर खिलाई मिठाई

24 हजार नौकरियों के घोषित परिणाम में हिसार जिले के भी सैकड़ों युवाओं को नौकरी मिली है.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

YOUTH OF HISAR GOT JOBS
हिसार के युवाओं को मिली नौकरी (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा की नई सरकार ने पहले ही दिन युवाओं को दीपावली का तोहफा देते हुए लगभग 24 हजार नौकरियों के ग्रुप सी और डी के परिणाम घोषित किए थे. जिसमें हिसार जिले के सैकड़ों युवाओं की नियुक्ति हुई है. चयनित होने वाले लोगों के घरों में खुशी का माहौल है. जिले के राजली गांव में तीन सगे बहन भाइयों की एक साथ नौकरी लगी है. इसी तरह पाडबा में 35 युवाओं का चयन हुआ है. रावलवास गांव में भी 11 बेरोजगारों को नौकरी मिली है.

"लाइब्रेरी की सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे" : हिसार के नलवा से विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना खर्ची और पर्ची युवाओं को काबिलियत के आधार पर नौकरियां दी है. वे युवाओं की सुविधाओं के लिए गांव में लाइबेरी खुलवाने का प्रयास करेंगे. हिसार के पाबडा में 35, हिदवान में 15, डोभी में 7, रावलवास में 11, किरतान में 8 और नियाना में 10 युवाओं का चयन हुआ है. आदमपुर के सदलपुर गाव से एक दर्जन युवा नौकरी लगे हैं. ग्राम सचिव, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, क्लर्क, कॉस्टेबल, जेई, पटवारी, ऑडिटर, सहायक लाइब्रेरियन आदि पोस्ट पर इन युवाओं की नौकरी लगी है.

गरीब परिवार से निकले हैं चयनित अभ्यर्थी : नौकरी पाने वाले बेरोजगार युवाओं ने अनेक मुश्किलों का सामना कर ये मुकाम हासिल किया है. कुछ मध्यम वर्गीय परिवार से हैं तो कुछ निम्न मध्यमवर्गीय. किसी के पिता मजदूरी करते हैं, तो किसी के रेहड़ी लगाते हैं. कोई भेड़ चराकर सफल हुआ है, तो कोई खेतों में पढ़कर.

बरवाला के राजली में 17 तो हांसी के ढाणा खुर्द में 23 युवा नौकरी लगे हैं. ढाणा खुर्द गांव में 7 हजार की आबादी है. हर घर में लोग नौकरी लगे हुए हैं. इस गांव में युवाओं के नौकरी पाने की होड़ लगी हुई है. ग्रामीण रमेश कुमार ने बताया कि 5 संतानों में से 3 को नौकरी मिल गई है. उकलाना के प्रभुवाल, मुगलपुरा, भेरिया, बिठमडा, बुढडा खेडा सहित अन्य गांवों में नौकरियां मिली है. वहीं नारनौदं व आदमपुर में भी युवाओं को नौकरियां मिली है.

आदमपुर में भी युवाओं को मिली नौकरी : आदमपुर के सदलपुर की पिंकी, आमपुर के संदीप, खैरमपुर के जसंवत, कोहली के आदित्य तता और सदलपुर के संजीव को सरकारी नौकरी मिली है. सदलपुर के संदीप कुमार ने बताया कि आदमपुर की श्याम लाइब्रेरी में अपनी तैयारी कर रहा था. उसे क्लर्क की पोस्ट मिली है. संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता किसान है. इसी तरह चयनित पिंकी और प्रवीण ने बताया कि उनका चयन हरियाणा पुलिस में हुआ है. नौकरी लगने पर परिजनों में खुशी का माहौल है.

रेहड़ी चालक ने कैबिनेट मंत्री को मिठाई खिलाई : हिसार में एक रेहड़ी चालक ने नौकरी लगने पर मंत्री रणबीर गंगवा की गाड़ी रुकवा कर उन्हें मिठाई खिलाई. कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार ने साबित कर दिया कि उनकी सरकार योग्यता के अनुसार नौकरियां देती है, जिसका आज परिणाम देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें :"हरियाणा में पहले जमीन और जेवर बेचकर मिलती थी सरकारी नौकरी, अब बिना खर्ची पर्ची के मिलती है"

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, प्रदेशभर में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार युवाओं को जॉब देने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details